IND vs AUS: मार्श को शून्य पर आउट कर बुमराह ने बनाया खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा यह 150वां वनडे मैच है. इसके अलावा भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

calender

World Cup 2023, IND vs AUS Stats & Facts: वनडे विश्व कप 2023 का पांचवां मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम 49.3 ओवर में महज 199 रनों पर ढेर हो गई.

इस तरह भारतीय टीम के सामने जीतने के लिए 200 रनों का लक्ष्य है. वहीं भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा यह 150वां वनडे मैच है. इसके अलावा भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

दरअसल जसप्रीत बुमराह ने कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श को शून्य पर आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. इस तरह विश्व कप मैचों में किसी कंगारू बल्लेबाज को शून्य पर आउट करने वाले जसप्रीत बुमराह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

रोहित शर्मा बने भारत के लिए विश्व कप खेलने वाले सबसे ज्यादा उम्र के कप्तान -

बता दें कि इसके अलावा रोहित शर्मा विश्व कप मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले सबसे ज्यादा उम्र के कप्तान बन गए हैं. इस समय रोहित शर्मा की उम्र 36 साल 161 दिन है. इस मामले में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया है.

मोहम्मद अजहरुद्दीन विश्व कप 199 में भारतीय टीम के कप्तान थे. उस समय अजहरुद्दीन की उम्र 36 साल 124 दिन थी. लेकिन अब रोहित शर्मा विश्व कप मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले सबसे ज्यादा उम्र के कप्तान बन गए हैं.

विराट कोहली ने अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड -

वहीं जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विराट कोहली ने मिशेल मार्श का शानदार कैच लपका. यह विश्व कप मैचों में विराट कोहली का 15वां कैच है. इसके साथ ही विराट कोहली विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

विराट कोहली के बाद अनिल कुंबले ने कुल 14 कैच पकड़े हैं. जबकि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने विश्व कप मैचों में 12 कैच लपके हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप मैचों में कुल 12 कैच पकड़े हैं. First Updated : Sunday, 08 October 2023