Ind vs Aus: बुमराह ने लिया बदला, Sam Konstas को बोल्ड कर मनाया ऐसा जश्न, देखते रह गए फैन्स, Video वायरल

जसप्रीत बुमराह के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा अभी तक काफी शानदार रहा है, जिसमें बॉक्सिंग-डे टेस्ट में भी उनकी गेंदों का कमाल देखने को मिला है. वहीं बुमराह ने चौथे दिन के खेल कोंस्टास को बोल्ड करने के बाद अपना एग्रेशन भी जाहिर किया जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मेलबर्न टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 369 रन बनाकर सिमट गई. वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी ओपनिंग जोड़ी से दूसरी पारी में भी पहली पारी की तरह एक तेज शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन इस बार जसप्रीत बुमराह ने उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फेरने का काम किया. अपने इंटरनेशनल डेब्यू पारी में 19 साल के कंगारू खिलाड़ी सैम कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए काफी सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन दूसरी पारी में बुमराह ने उन्हें दिन में तारे दिखाने का काम किया. वहीं बुमराह ने उनका विकेट लेने के बाद जिस तरह का एग्रेशन दिखाया उसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी. अब उनका सेलिब्रेशन करने का तरीका भी वायरल हो रहा है.

बुमराह ने फैंस को शोर मचाने का किया इशारा

बुमराह ने पारी के छठे ओवर में कोंस्टस का सेट-अप रचा. ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को चकमा दिया, वहीं दूसरी गेंद भी उन्होंने बाहर की दिशा में फेंकी लेकिन तीसरी गेंद इन-स्विंग रही जिसने कोंस्टस को चकमा देते हुए स्टंप्स उड़ा दिए. आउट होने के बाद सैम कोंस्टास चुपचाप पवेलियन की तरफ बढ़ गए तो वहीं इसी दौरान बुमराह जो अक्सर विकेट लेने के बाद भी काफी शांत रहते हैं, उन्होंने अपने दोनों हाथों से स्टेडियम में बैठे फैंस को शोर मचाने का इशारा किया. दरअसल, जब पहली पारी में कोंस्टास ने बुमराह की गेंदबाजी पर रन बनाए थे तो उन्होंने उस समय फैंस को शोर मचाने का इशारा किया था जिसका जवाब देने में बुमराह ने बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई और ये भी बता दिया कि आखिर क्यों उनकी गिनती सर्वकालिक महान गेंदबाजों में की जाती है.

मेलबर्न टेस्ट के दौरान बुमराह ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि वो पहली पारी में पहले दो ओवरों में 6-7 बार कोंस्टस को आउट करने के करीब आए थे. भारतीय गेंदबाज का कहना था कि उन्हें चुनौतियां पसंद हैं और कोंस्टस के साथ बैटल के प्रति उत्साहित हैं. कोंस्टस ने पहली पारी में 65 गेंदों में 60 रन बनाए थे, इस पारी में उन्होंने जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग पर एक नहीं बल्कि 2 सिक्स भी लगाए थे. वो करीब 3 साल और 4483 गेंदों के बाद बुमराह को छक्का लगाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे.

बुमराह ने रविचंद्रन अश्विन का तोड़ा रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने सैम कोंस्टास का विकेट लेने के साथ रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड को भी तोड़ने का काम किया, जिसमें वह एक टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार ओपनिंग बल्लेबाज का विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने इस सीरीज में 10वीं बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनिंग बल्लेबाज का विकेट हासिल किया है. वहीं इससे पहले साल 2015 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे पर रविचंद्रन अश्विन ने 9 बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनिंग बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया था.

calender
29 December 2024, 10:14 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो