IND vs AUS: डेविड वॉर्नर ने धराशायी किया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, हासिल की ये खास उपलब्धि
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में डेविड वॉर्नर आठवां रन बनाते ही विश्व कप में हजार रन पूरे करने वाले चौथे कंगारू खिलाड़ी बन गए हैं.
World Cup 2023, David Warner Record's: विश्व कप 2023 का पांचवां मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है. वहीं कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है.
दरअसल इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर आठवां रन बनाते ही विश्व कप में हजार रन पूरे करने वाले चौथे कंगारू खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड धराशायी कर दिया है.
इससे पहले विश्व कप में सबसे तेज एक हजार रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था, लेकिन अब यह उपलब्धि (रिकॉर्ड) डेविड वॉर्नर ने अपने नाम कर ली है.
History.
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 8, 2023
David Warner becomes the fastest to complete 1000 runs in World Cup. pic.twitter.com/O3glCU8SaR
वॉर्नर ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड -
बता दें कि डेविड वॉर्नर ने विश्व कप की 19 पारियों में एक हजार रनों का आंकड़ा पार किया है. वहीं सचिन तेंदुलकर ने 20 पारियों में ये कमाल किया था. सचिन तेंदुलकर के अलावा एबी डी विलियर्स विश्व कप की 20 पारियों में एक हजार रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं.
इसके अलावा विवियन रिचर्ड्स और सौरव गांगुली ने 21-21 पारियों में एक हजार रन बनाए हैं. वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान मार्क वॉ का नंबर आता है, मार्क वॉ विश्व कप मुकाबलों की 22 पारियों में हजार रन का आंकड़ा छूने में सफल रहे थे.
विश्व कप में हजार रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज -
बता दें कि डेविड वॉर्नर विश्व कप में एक हजार रन बनाने वाले चौथे कंगारू बल्लेबाज बन गए हैं. वॉर्नर से पहले मार्क वॉ, रिकी पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्ट विश्व कप में एक हजार रन बना चुके हैं. हालांकि भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर विश्व कप मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर कायम हैं. विश्व कप में सचिन तेंदुलकर ने कुल 2278 रन बनाए हैं.