सिडनी टेस्ट में कप्तान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमर तोड़कर रख दी है. कंगारू टीम 129 रन पर पांच विकेट हो चुके हैं. मेलबर्न के बाद सिडनी में भी मोहम्मद सिराज का कहर देखने को मिला है. उन्होंने एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाजों को आउट करके टीम इंडिया को पांचवें टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति प्राप्त करने में मदद की. खासतौर पर उनका ट्रेविस हेड का विकेट लेने के बाद जश्न मनाने का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल उन्होंने सैम कोंस्टस और ट्रेविस हेड का विकेट एक ही ओवर में लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला दिया था.
यह मामला है ऑस्ट्रेलियाई पारी के 12वें का जब मोहम्मद सिराज ने दूसरी ही गेंद पर सैम कोंस्टस को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच करवाया था. कोंस्टस का विकेट गिरने पर टीम इंडिया को बहुत जोर से चिल्लाते भी देखा गया क्योंकि सिडनी टेस्ट के पहले दिन मैदान में जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टस बहस ने माहौल गर्म कर दिया था. उसके बाद ट्रेविस हेड मैदान पर आए, अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर चौका लगाया. मगर उससे अगली ही गेंद पर हेड स्लिप में खड़े केएल राहुल को कैच थमा बैठे. हेड सिर्फ 4 रन बना पाए.
एक ही ओवर में गिरे दो विकेट
एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए थे, लेकिन एक ही ओवर में दो विकेट गिरने से ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 39 रन हो गया था. याद दिला दें कि सिडनी टेस्ट के पहले दिन जब जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा का विकेट लिया, तब उनकी सैम कोंस्टस के साथ बहस हो गई थी. इसलिए दूसरे दिन की शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने आक्रामक अंदाज में गेंदबाजी की. यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें हार मतलब भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की हाइलाइट्स
भारत की पहली पारी के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी बेहद खराब रही और भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सबसे पहली सफलता दिलाई. बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को 2 रनों पर आउट करने के बाद जबरदस्त तरीके से जश्न मनाया. वो सैम कोंस्टास के पास जश्न मनाते हुए चले गए. दरअसल ख्वाजा को आउट करने से एक गेंद पहले ही कोंस्टांस की बुमराह से बहस हो गई थी. पहले दिन स्टम्प तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 9 रन बनाए थे.
दूसरे दिन भारतीय टीम को जल्द ही सफलता मिल गई, जब जसप्रीत बुमराह ने मार्नस लाबुशेन (2) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा दिया. मैदानी अंपायर ने लाबुशेन को आउट नहीं दिया था, ऐसे में बुमराह ने रिव्यू लिया क्योंकि गेंद साफतौर पर मार्नस के बल्ले से लगी थी. फिर मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दो तगड़े झटके दिए. सिराज ने पहले सैम कोंस्टास (23) को गली रीजन में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया. फिर खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (4) को भी निपटा दिया. हेड दूसरी स्लिप पर केएल राहुल को कैच थमा बैठे.
इसके बाद स्टीव स्मिथ और डेब्यूमैन ब्यू वेबस्टर ने पारी को आगे बढ़ाया और 57 रनों की पार्टनरशिप की, लेकिन 4 जनवरी को लंच से ठीक पहले स्टीव स्मिथ (33) चलते बने. उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने स्लिप पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाया. First Updated : Saturday, 04 January 2025