भारत ने पर्थ टेस्ट में लिया बदला! 295 रन से ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में मारा

IND vs AUS: भारत ने पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 295 रन के बड़े अंतर से हराकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। यह जीत भारत के लिए खास है क्योंकि पर्थ में ही 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बड़े अंतर से हराया था। इस बार टीम इंडिया ने सूद समेत बदला लिया और इतिहास रच दिया।

calender

India beat Australia in Perth Test: पर्थ टेस्ट में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में केवल 150 रन बनाए. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को केवल 104 रनों पर समेट दिया.

बुमराह ने 5 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया. पहली पारी में भारत को 46 रनों की बढ़त मिली. इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार खेल दिखाया और इतिहास रच दिया.

जायसवाल और कोहली का कमाल

दूसरी पारी में भारत ने यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के बेहतरीन शतकों की बदौलत 6 विकेट पर 487 रन बनाकर पारी घोषित की. जायसवाल ने 161 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि विराट कोहली 100 रन बनाकर नाबाद रहे. इस पारी ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का मुश्किल लक्ष्य खड़ा कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक हार और रिकॉर्ड टूटे

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही. उन्होंने अपने शुरुआती 4 विकेट मात्र 29 रन पर गंवा दिए. यह प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के लिए 136 साल में सबसे खराब रहा. इससे पहले 1888 में मैनचेस्टर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपने 4 विकेट 38 रन पर गंवाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए, जबकि मिचेल मार्श ने 47 रन की पारी खेली. लेकिन ये रन 534 के टारगेट तक पहुंचने के लिए नाकाम साबित हुई.

भारत ने हिसाब बराबर किया

2018 में पर्थ के इसी ऑप्टस स्टेडियम में भारत को 146 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भारत ने दोगुने अंतर से जीत दर्ज की और अपना बदला पूरा कर लिया. भारत की इस जीत ने क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रच दिया. तेज गेंदबाजी, मजबूत बल्लेबाजी, और टीमवर्क ने यह कमाल किया. ऑस्ट्रेलिया की इस हार से यह भी साबित हुआ कि टीम इंडिया अब हर चुनौती के लिए तैयार है. First Updated : Monday, 25 November 2024