IND vs AUS: दूसरे मुकाबले के लिए इंदौर पहुंची भारतीय टीम, BCCI ने शेयर किया वीडियो

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 24 सितंबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट टीम इंदौर पहुंच गई है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 24 सितंबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट टीम इंदौर पहुंच गई है. सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने कंगारू टीम को 5 विकेट से मात दी थी.

वहीं दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम की निगाहें जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने पर रहेगी. भारतीय टीम के लिए पहले वनडे में चार बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेली थी. ऐसे में सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी हर किसी को भारतीय बल्लेबाजों से इसी तरह के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

पहले मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन -

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 276 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए.

जिसके जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पांच विकेट शेष रहते इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. अब इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम -

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

तीसरे और आखिरी वनडे के लिए भारतीय टीम -

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

calender
23 September 2023, 11:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो