IND Vs AUS, Innings Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए हैं.
कंगारू टीम की ओर से डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ और मार्नश लाबुशेन ने अर्धशतकीय पारियां खेली. वहीं भारत की ओर से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट जबकि कुलदीप यादव ने 2 विकेट अपने नाम किए.
वहीं टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम की ओर से डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श की जोड़ी पारी की शुरुआत करने मैदान पर आई. दोनों ने पहले 2 ओवरों में सिर्फ 7 रन ही बनाए. इसके बाद मार्श ने तीसरे ओवर में बुमराह के खिलाफ 14 रन बनाते हुए तेजी से रन बनाने की शुरुआत की. चौथे ओवर में वॉर्नर ने सिराज के खिलाफ 16 रन बनाते हुए दोनों छोर से प्रहार करने की शुरुआत कर दी.
कंगारू टीम को नौवें ओवर की पहली गेंद पर पहला झटका लगा. वॉर्नर ने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर पीछे की तरफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में अपना कैच विकेटकीपर केएल राहुल को थमा बैठे. वॉर्नर ने 34 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली. कंगारू टीम ने पहले 10 ओवरों का खेल समाप्त होने पर 1 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए थे.
वहीं डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए स्टीव स्मिथ और मिशेल मार्श ने रनों गति को धीमा नहीं होने दिया. दोनों ने तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और 22 ओवरों का खेल खत्म होने पर स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया. मिशेल मार्श एक छोर से लगातार गेंदबाजों पर प्रहार करना जारी रखा. कंगारू टीम को दूसरा झटका मार्श के रूप में 215 के स्कोर पर लगा, मार्श 84 गेंदों पर 96 रन बनाकर आउट हुए.
बता दें कि मिशेल मार्श के आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों को इस मुकाबले में वापसी करने का मौका मिला. कंगारू टीम को तीसरा झटका 242 के स्कोर पर स्टीव स्मिथ के रूप में लगा, स्मिथ 74 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर LBW आउट हुए. वहीं एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन ने अपने प्रदर्शन से निराश किया. लिहाजा कंगारू टीम ने 299 के स्कोर तक अपने 6 विकेट गंवा दिए थे.
वहीं कंगारू टीम के जल्दी-जल्दी विकेट गिरने से रन गति पर भी इसका असर देखने को मिला. एक छोर पर टिके मार्नश लाबुशेन को कप्तान पैट कमिंस का साथ मिला. यहां से दोनों खिलाड़ियों के बीच 39 गेंदों पर 46 रनों की अहम साझेदारी हुई.
मार्नश लाबुशेन 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने और 72 के निजी स्कोर पर वापस पवेलियन लौटे. इस तरह कंगारू टीम 50 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाने में सफल रही.
भारतीय टीम की ओर से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट, कुलदीप यादव ने 2 विकेट, तो वहीं सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. First Updated : Wednesday, 27 September 2023