Ind vs Aus: सिडनी में पंत का ताबड़तोड़ एक्शन, 29 गेंदों में बनाई फिफ्टी, टीम इंडिया का स्कोर 120 के पार

ऋषभ पंत ने मिचेल स्टार्क के ओवर में छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. यह उनकी दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है. इससे पहले पंत ने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरू में 28 गेदों में 50 रन बनाए थे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

सिडनी में टीम इंडिया दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है. टीम इंडिया की दूसरी पारी में खराब शुरूआत के बाद ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी हैं. पंत ने न केवल ताबड़तोड़ बैटिंग की, बल्कि 29 गेंदों में पचासा भी जड़ दिया है. उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए. पंत ने अपना अर्धशतक 185 के स्ट्राइक रेट से बनाया. अर्धशतक बनाने के बाद पंत ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर सके और 61 रन पर आउट हो गए. उनके आउट होने तक टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 124 रन था. इसके साथ ही टीम इंडिया की बढ़त 128 रन हो गई है. 

इससे पहले दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत खास अच्छी नहीं रही. यशस्वी जायसवाल ने मिचेल स्टार्क के एक ओवर में 4 चौके जरूर लगाए. लेकिन बाद में वह अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके और 22 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें स्कॉट बोलैंड ने क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद केएल राहुल, विराट कोहली भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और दोनों ही बल्लेबाज बौलैंड का शिकार बने. गिल भी वेबस्टर को विकेट देकर चलते बने. इसके बाद पंत बल्लेबाजी करने आए.

वेबस्टर के एक ओवर में बनाए 12 रन

पंत ने आते ही अपने तेवर जाहिर कर दिए थे. उन्होंने बोलैंड के ओवर में गेंद को मिड ऑन से ऊपर खेलते हुए छह रनों के लिए पहुंचाया. इसके बाद पंत रुके नहीं और एक के बाद एक लगातार शॉट खेलते गए. पंत ने वेबस्टर के एक ओवर में लगातार तीन चौके लगाए. इसके बाद 20वें ओवर में पंत ने फिर वेबस्टर को निशाना बनाया और इस ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़ा. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ने मिचेल स्टार्क के ओवर में छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. 
 

दूसरी सबसे तेज फिफ्टी

यह उनकी दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है. इससे पहले पंत ने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरू में 28 गेदों में 50 रन बनाए थे. कपिल देव ने कराची में 1982 में 30 गेंदों में अर्धशतक बनाया था. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 21 गेदों में फिफ्टी लगातर सनसनी मचा दी थी. जायसवाल भी 31 गेदों में 50 रन बना चुके हैं. 

calender
04 January 2025, 12:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो