IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव को लेकर राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान, बोले- 'पहले दोनों वनडे में मिलेगा मौका'
IND vs AUS: शुक्रवार 22 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज के पहले 2 मुकाबलों से भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है.
Rahul Dravid On Suryakumar Yadav: शुक्रवार 22 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज के पहले 2 मुकाबलों से भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे.
बहरहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारतीय टीम किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरेगी, भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है. इस बीच भारतीय टीम के प्रमुख कोच राहुल ने बड़ा बयान दिया है.
राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा -
बता दें कि भारतीय टीम के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ ने मध्य क्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, सूर्यकुमार यादव का टी20 रिकॉर्ड बेहद शानदार है, लेकिन वनडे फॉर्मेट में सूर्या संघर्ष करते हुए नजर आए हैं.
वनडे फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, तो क्या ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा. इस पर भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि हम सूर्यकुमार यादव को बैक करेंगे.
Rahul Dravid cleared the air on India's middle-order batter ahead of the #INDvAUS series 💪https://t.co/JDm1NZDZ79
— ICC (@ICC) September 21, 2023
वहीं राहुल द्रविड़ ने कहा कि, हमें पूरा भरोसा है कि सूर्यकुमार यादव वनडे फॉर्मेट में भी शानदार वापसी करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाएगा. दरअसल आंकड़े बताते हैं कि सूर्यकुमार यादव का टी20 फॉर्मेट में बेहद शानदार रिकॉर्ड रहा है, लेकिन वनडे फॉर्मेट के अनुसार सूर्या खुद को ढ़ालने में असफल रहे हैं.
गौरतलब हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस आधे घंटे पहले 1:00 बजे होगा.