IND vs AUS: रोहित शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट, तीसरे वनडे में गिल-पांड्या समेत ये खिलाड़ी नहीं होंगे प्लेइंग XI का हिस्सा
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया तीसरे मुकाबले से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल भारतीय प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं होंगे.
IND vs AUS, Hardik Pandya & Axar Patel: बुधवार 27 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा. वहीं यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, और टॉस आधे घंटे पहले 1:00 बजे होगा.
बहरहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया तीसरे मुकाबले से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं होंगे.
ये खिलाड़ी नहीं होंगे प्लेइंग XI का हिस्सा -
गौरतलब हो कि हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल सीरीज के पहले 2 मैचों में भी भारतीय टीम की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे. लेकिन यह माना जा रहा था कि तीसरे मुकाबले के लिए हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल की भारतीय टीम की प्लेइंग XI में वापसी हो सकती है.
वहीं हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के अलावा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर भी तीसरे वनडे का हिस्सा नहीं होंगे. शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था. इस मुकाबले में शुभमन गिल ने 97 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली थी.
Gill, Hardik, Shami, Thakur has been rested for the 3rd ODI vs Australia. [Espn Cricinfo] pic.twitter.com/BiSrFHrIW4
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 26, 2023
राजकोट में खेला जाएगा तीसरा और आखिरी मुकाबला -
बता दें कि हार्दिक पांड्या के अलावा शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल का प्लेइंग XI में नहीं होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. लेकिन भारतीय टीम के लिए अच्छी बात है कि 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है.
अगर भारतीय टीम तीसरे मुकाबले में हार भी जाती है तो सीरीज भारतीय टीम के नाम होना तय है. गौरतलब हो कि भारतीय टीम ने मोहाली में खेले गए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी थी, तो वहीं इंदौर में भारतीय टीम ने कंगारू टीम को 99 रनों से हराया था.