World Cup 2023, IND vs AUS: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पांचवां मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम के नाम एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इस मुकाबले में भारतीय टीम के दोनों ही ओपनर बिना खाता खोले वपस पवेलियन लौट गए.
कंगारू टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे. विश्व कप में 40 साल बाद ऐसा हुआ, जब भारतीय टीम के दोनों ओपनर शून्य पर आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए. वहीं इससे पहले वनडे विश्व कप 1983 में ऐसा ही कुछ देखने को मिला था.
बता दें कि आज के मुकाबले में भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन आए थे. ईशान पारी के पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हुए. स्लिप पर खड़े हुए कैमरून ग्रीन ने ईशान का कैच लपका.
वहीं इसके बाद पारी के दूसरे ओवर में रोहित शर्मा भी जोश हेजलवुड की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए. 5 गेंद खेलने को बाद रोहित शर्मा छठी गेंद पर हेजलवुड का शिकार बने. बताते चलें कि इससे पहले विश्व कप 1983 में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बिना खाता खोले आउट हुए थे.
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ इस मुकाबले में भारत की तरफ से सुनील गावस्कर और श्रीकांत ओपनिंग करने आए थे. गावस्कर दूसरी गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हुए और श्रीकांत 13वीं गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए थे.
सुनील गावस्कर और श्रीकांत - बनाम ज़िम्बाब्वे विश्व कप 1983, टुनब्रिज.
रोहित शर्मा और ईशान किशन - बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023, चेन्नई.
गौरतलब हो कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम 49.3 ओवर में महज 199 रनों पर ढेर हो गई. कंगारू टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली. वहीं भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा बुमराह और कुलदीप यादव को 2-2 सफलताएं मिली. First Updated : Sunday, 08 October 2023