IND vs AUS: शुभमन गिल ने जड़ा तूफानी शतक, बाबर आजम को पीछे छोड़ बना डाले कई बड़े रिकॉर्ड
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया.
IND vs AUS 2nd ODI, Shubman Gill Century: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया. गिल ने 92 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले.
इससे पहले मोहाली में खेले गए पहले मुकाबले में भी गिल के बल्ले से खूब रन निकले थे, उस मुकाबले में गिल ने 63 गेंदों पर 74 रन बनाए थे. हालांकि तब गिल शतक लगाने से चूक गए थे. लेकिन आज उन्होंने अपने वनडे करियर का छठा शतक लगा दिया, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गिल का पहला शतक है.
HUNDRED in Indore for Shubman Gill! 💯
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
He continues his stellar form with the bat! 😎#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/2x2J7Njk2Z
बता दें कि शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर की 35वीं पारी में छठा शतक लगाया. अब तक शुभमन गिल वनडे में 1900 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. गिल वनडे की 35 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
वहीं इस शतक के साथ गिल ने इस साल (2023) वनडे में 1200 रनों का आंकड़ा भी छू लिया है. इससे पहले गिल ने हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जमाया था. गौरतलब हो कि गिल के छह वनडे शतकों में एक दोहरा शतक भी शामिल है.
The moment when Shubman Gill registered his 6th ODI Hundred! 👏👏#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/SiIh7dWk2e
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
इस मामले में गिल ने बाबर आजम को पछाड़ा -
वहीं शुभमन गिल ने श्रेयस अय्यर के साथ शतकीय साझेदारी पूरी करते हुए एक रिकॉर्ड के मामले में बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है. बाबर आजम ने साल 2023 में 6 बार शतकीय साझेदारी की, इस मुकाबले से पहले गिल बाबर की बराबरी पर थे.
लेकिन अय्यर के साथ एक और शतकीय साझेदारी करते ही गिल ने बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है. इस साल अभी तक शुभमन गिल साथी खिलाडी के साथ 7 बार शतकीय साझेदारी कर चुके हैं.
📸💯#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/EMz50ZaTqO
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
एक साल में पांच या उससे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज -
1- विराट कोहली - (2012, 2017, 2018, 2019)
2- रोहित शर्मा - (2017, 2018, 2019)
3- सचिन तेंदुलकर - (1996, 1998)
4- राहुल द्रविड़ - (1999)
5- सौरव गांगुली - (2000)
6- शिखर धवन - (2013)
7- शुभमन गिल - (2023)
Shubman Gill in ODI in 2023:
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 24, 2023
Double Hundred vs NZ.
Hundred vs NZ.
Hundred vs AUS.
Hundred vs SL.
Hundred vs BAN.
He is dominating ODI cricket. pic.twitter.com/ynUzODgnYH
शुभमन गिल का अंतरराष्ट्रीय करियर -
बता दें कि शुभमन गिल भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 18 टेस्ट मैच, 35 वनडे और 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. टेस्ट की 33 पारियों में गिल ने 32.2 की औसत से कुल 966 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं.
वहीं वनडे में गिल ने 1900 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में गिल ने 11 पारियों में 30.4 की औसत और 146.86 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 304 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकले हैं.