IND vs AUS: सिर्फ 12 गेंदों में सूर्यकुमार ने जोड़े 60 रन, आतिशी पारी से निकाला कंगारुओं का पसीना
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने अंतिम के ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए धमाल मचा दिया.
IND vs AUS 2nd ODI, Suryakumar Yadav 4 Consecutive Sixes: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने अंतिम के ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए धमाल मचा दिया. सूर्यकुमार यादव ने पारी के 44वें ओवर में 4 गेंदों पर लगातार 4 छक्के लगाकर कंगारू गेंदबाज कैमरून ग्रीन के धागे खोल दिए.
6⃣6⃣6⃣6⃣
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
The crowd here in Indore has been treated with Signature SKY brilliance! 💥💥#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank | @surya_14kumar pic.twitter.com/EpjsXzYrZN
सूर्या ने ग्रीन के ओवर की पहली ही गेंद से ही अपने इरादे जाहिर करते हुए डीप बैकवर्ड स्क्वायर की दिशा में शानदार छक्का लगाया. बता दें कि ग्रीन के इस ओवर की दूसरी गेंद पर भी सूर्या ने लेग साइड में स्कूप शॉट लगाते हुए छक्का जड़ा.
This is peak SKY.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 24, 2023
- He is bringing a different flavour in Indian batting. pic.twitter.com/4cbfvFVoMw
इसके बाद ग्रीन की तीसरी गेंद का भी वही परिणाम हुआ और सूर्या ने ऑफ साइड में जाकर बेहतरीन छक्का जमाया. फिर सूर्या ने चौथी गेंद पर भी छक्का लगाकर कैमरून ग्रीन की हालत खराब कर दी. ऐसा लग रहा था कि सूर्यकुमार यादव आज युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
Innings break!#TeamIndia post 399/5, their highest total in ODIs against Australia 👏👏
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
💯s from Shreyas Iyer & Shubman Gill
72* from Suryakumar Yadav
52 from Captain KL Rahul
Scorecard ▶️ https://t.co/OeTiga5wzy#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/jx0UbtB13r
सूर्या की बल्लेबाजी देख याद आए युवराज -
वहीं जब भी लगातार छक्के लगाने की बात आती है, तो सबसे पहले युवराज सिंह का नाम जेहन में आता है. वह 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का कारनामा कर चुके हैं. इस बार सूर्यकुमार यादव ने भी लगातार 4 छक्के लगाकर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.
सूर्या ने कैमरून ग्रीन के एक ही ओवर में लगातार 4 छक्के लगाए. सूर्या ने यह कारनामा पारी के 41वें ओवर में किया. इस ओवर की शुरुआती 4 गेंदों पर सूर्या ने 4 छक्के लगाए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया सबसे तेज अर्धशतक -
सूर्यकुमार यादव ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 24 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.
Half-century off just 24 deliveries for Suryakumar Yadav 🔥🔥
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
An entertaining knock so far as he aims to finish on a high 💪#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/L6tXxJq4rm
ये कारनामा करने वाले सूर्यकुमार यादव पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें कि इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव आखिर तक बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 72 रनों की पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर -
इसके साथ ही भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के साथ केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक से निर्धारित 50 ओवर में 399 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया है.
India's highest score in ODI history against Australia - 399/5.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 24, 2023
- A treat awaits in World Cup. pic.twitter.com/ONO5DHpfuJ
इससे पहले भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 385 रन बनाए थे, जो इस फॉर्मेट में भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा लक्ष्य था.