IND vs AUS T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 टीम का ऐलान, सूर्या होंगे कैप्टन, जानिए किसे नहीं मिला मौका

India Squad For IND vs AUS: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है....

calender

India Squad For IND vs AUS: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में भारतीय टीम के सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है जो वर्ल्ड कप में बुरी तरह से फ्लॉफ साबित हुए थे. साथ ही आगे बता दें कि इस सीरीज में रोहित शर्मा व विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर को आराम दिया गया है. 

T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टीम, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.

5 मैचों का पढ़े पूरा शेड्यूल

 पहला मुकाबला- 23 नवंबर को गुरुवार के दिन राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम (विशाखापटनम)
 दूसरा मुकाबला- 26 नवंबर रविवार के दिन ग्रीनफील्ड अंतराष्ट्रीय स्टेडियम, (तिरुवनंतपुरम)
 तीसरा मुकाबल- 28 नवंबर मंगलवार के दिन बारसापारा  क्रिकेट स्टेडियम (गुवाहाटी)
 चौथा मुकाबला- 01 दिसंबर शुक्रवार के दिन विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड (नागपुर)
 पांचवां मुकाबला- 03 दिसंबर रविवार के दिन राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (हैदराबाद)

भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए तैयार इस प्रकार रहेगी ऑस्ट्रेलिया की टीम

भारत के खिलाफ आस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है. मैथ्यू वेड (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, जोश इंग्लिस, तनवीर सांघा, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, स्पेंसर जॉनसन, एडम जम्पा.

कितने बजे खेला जाएंगा मुकाबला

T20 सीरीज के मुकाबले विशाखापत्तनम के अलावा तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी, नागपुर और हैदराबाद में खेला जाएंगा. अगर हम इस मुकाबले के समय की बात करें तो भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे. First Updated : Monday, 20 November 2023