Ind vs Aus: सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, टूटा WTC फाइनल का सपना, अब इस टीम ने मारी एंट्री

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ भारतीय टीम ने ये सीरीज 1-3 से गंवा दी. इससे पहले उसे लगातार 4 सीरीज में हार मिली थी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) का पांचवां एवं आखिरी आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 162 रनों का टारगेट मिला था, जिसे खेल के तीसरे दिन के दूसरे सेशन में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया. भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 9 साल बाद टेस्ट सीरीज जीत हासिल की है.

इस सीरीज जीत के साथ ही कंगारू टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में भी एंट्री ले ली. अब WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. WTC के मौजूदा चक्र का फाइनल इस साल 11-15 जून तक क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेला जाना है. भारतीय टीम लगातार दो फाइनल खेली थी, जहां उसे पहले न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी. अब भारतीय टीम का तीसरी बार WTC फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया.

सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम की दूसरी पारी 157 रनों पर सिमट गई. बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेल‍िया की पहली पारी भी 181 रनों पर सिमट गई. यानी पहली पारी के आधार पर भारत को चार रनों की लीड मिली है. पर्थ में भारत ने पहला टेस्ट 295 रनों से मैच जीता. फ‍िर एड‍िलेड टेस्ट ऑस्ट्रेल‍िया ने 10 विकेट से जीता. इसके बाद ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ रहा. जबकि मेलबर्न टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से अपने नाम किया था.

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी

टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही और उसने 3.4 ओवरों में ही 39 रन बना लिए थे. यहां से प्रसिद्ध कृष्णा ने भारतीय टीम की वापसी कराई. प्रसिद्ध ने पहले सैम कोंस्टास (22) को वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच आउट कराया. फिर मार्नस लाबुशेन (6) और स्टीव स्मिथ (4) का भी उन्होंने शिकार किया. लाबुशेन और स्मिथ दोनों का ही कैच यशस्वी जायसवाल ने लपका.

यहां से उस्मान ख्वाज और ट्रेविस हेड के बीच 5वें विकेट के लिए 46 रनों की पार्टनरशिप हुई. सिराज ने उस्मान ख्वाजा को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराकर इस पार्टनरशिप का अंत किया. यहां से ट्रेविस हेड और ब्यू वेबस्टर ने भारतीय टीम को कोई चांस नहीं दिया और ऑस्ट्रेलिया को जीत की मंजिल तक पहुंचाया. जसप्रीत बुमराह दूसरी पारी में गेंदबाजी के लिए नहीं उतरे. ऐसे में भारतीय टीम की गेंदबाजी बिखरी नजर आई. वैसे भी 162 रनों का टारगेट ऑस्ट्रेलिया के लिए उतना बड़ा नहीं था.

 

भारत की दूसरी पारी 

यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ शुरुआत की. यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में स्टार्क के पहले ही ओवर में 16 रन जड़ द‍िए. लेकिन भारतीय टीम को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा, ज‍िन्हें स्कॉट बोलैंड ने बोल्ड कर द‍िया. पहले व‍िकेट के ल‍िए राहुल और यशस्वी के बीच 45 गेंदों पर 42 रनों की पार्टनरश‍िप हुई. राहुल के आउट होने के बाद यशस्वी (22) भी बोलैंड का श‍िकार बने. विराट कोहली (6) की खराब फॉर्म जारी रही और वो फिर ऑफ-स्टम्प से बाहर की गेंद पर चलते बने. कोहली को बोलैंड ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. शुभमन गिल भी 13 रन बनाकर ब्यू वेबस्टर की गेंद पर विकेट के पीछे लपके.

78 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत ने भारतीय पारी को संभाला. पंत ने छक्के-चौकों की बरसात करते हुए सिर्फ 29 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली. पंत की तूफानी पारी का अंत पैट कमिंस ने किया. ऑफ-स्टम्प से बाहर की गेंद पंत के बल्ले के किनारे से लगती हुई विकेटकीपर कैरी के हाथों में चली गई. पंत ने 6 चौके और चार सिक्स की मदद से 33 गेंदों पर 61 रन बनाए. नीतीश रेड्डी (4) ने दूसरी पारी में भी न‍िराश किया और वह बेहद गैर जरूरी शॉट खेलकर बोलैंड की गेंद पर कम‍िंस को कैच थमा बैठे.

तीसरे दिन के खेल के अंदर भारतीय टीम ने बाकी के चार विकेट जल्द ही गंवा दिए. सबसे पहले रवींद्र जडेजा (13) आउट हुए, जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एक बेहतरीन गेंद पर फंसाया. फिर कमिंस ने वॉशिंगटन सुंदर (12) को भी बोल्ड कर दिया. मोहम्मद सिराज (4) और जसप्रीत बुमराह (0) आउट होने वाले आखिरी दो बल्लेबाज रहे. दोनों को स्कॉट बोलैंड ने आउट किया. बोलैंड ने भारत की दूसरी पारी में छह विकेट लिए, जबकि कमिंस को तीन सफलताएं हासिल हुईं. वेबस्टर ने भी एक विकेट हासिल किया. 

calender
05 January 2025, 09:19 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो