World Cup 2023, IND vs AUS: विश्व कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी है. इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस मुकाबले के शुरुआत में ही विराट ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर मिशेल मार्श का शानदार कैच पकड़ा, इस कैच को लपकते ही विराट कोहली एकदिवसीय विश्व कप में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
बता दें कि चेन्नई के मैदान में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका मिशेल मार्श के रूप में लगा. जसप्रीत बुमराह ने पारी के तीसरे और अपने दूसरे ओवर में मिशेल मार्श को स्लिप में खड़े विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया.
बुमराह ने गेंद को आउट स्विंग कराया, जिसे खेलते हुए मार्श के बल्ले का किनारा जा लगा. वहीं स्लिप में खड़े विराट कोहली ने अपने बाईं ओर डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा. मिशेल मार्श बिना खाता खोले ही शून्य के स्कोर पर पवेलियन वापस लौटे.
गौरतलब हो कि विराट कोहली महज एक शानदार बल्लेबाज ही नहीं बल्कि एक अच्छे फील्डर के तौर पर भी जाने जाते हैं. इससे पहले भी कोहली ने कई बेहतरीन कैच पकड़े हैं और मैदान पर लाजवाब क्षेत्ररक्षण भी दिखाया है. विराट कोहली ने मिशेल मार्श का कैच पकड़ते ही बतौर फील्डर एक नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है.
विराट ने विश्व कप के इतिहास में कुल 15 कैच पकड़ लिए हैं. यह किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा हैं कैच हैं. इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले का नाम दर्ज है.
विराट कोहली* - 15 कैच.
अनिल कुंबले - 14 कैच.
कपिल देव - 12 कैच.
सचिन तेंदुलकर - 12 कैच.
First Updated : Sunday, 08 October 2023