IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित-विराट को क्यों दिया गया आराम, राहुल द्रविड़ ने बताई बड़ी वजह

IND Vs AUS: रोहित शर्मा और विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मुकाबलों में आराम देने का फैसला लिया गया है. जिसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, वहीं अब राहुल द्रविड़ ने इन सवालों का जवाब देने का प्रयास किया है.

IND Vs AUS ODI Series: वनडे विश्व कप 2023 के आगाज में अब कुछ ही दिनों का समय शेष है. इस मेगा इवेंट की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. विश्व कप से ठीक पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी है. वहीं इस सीरीज में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आराम देने का फैसला सवालों के घेरे में हैं.

इस सीरीज के शुरु होने से एक दिन पहले भारतीय टीम के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ ने इन सवालों का जवाब देने का प्रयास किया है. राहुल द्रविड़ का कहना है कि विश्व कप को ध्यान में रखते हुए ही विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम देने का फैसला लिया गया है.

गौरतलब हो कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि तीसरे और आखिरी मुकाबले के लिए इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी टीम में होनी है.

वहीं राहुल द्रविड़ ने कहा कि, "खिलाड़ियों से बात करके ही आराम देने का फैसला लिया गया है. टीम चाहती है कि विश्व कप से पहले इन दोनों खिलाड़ियों का पूरी तरह से शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट होना बेहद जरूरी है."

वहीं इससे पहले पिछले महीने खेली गई वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली को आखिरी दो मुकाबलों में आराम दिया गया था. हालांकि हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप में रोहित शर्मा सभी मुकाबलों में प्लेइंग 11 का हिस्सा थे. लेकिन विराट कोहली को फाइनल मुकाबले से पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आराम दिया गया था.

रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर उठ रहे सवाल -

बता दें कि विश्व कप से पहले इन रोहित और विराट का कम वनडे मुकाबले खेलना सवालों के घेरे में आता है. जहां विराट कोहली को क्रिकेट जगत का सबसे फिट खिलाड़ी माना जाता है. वहीं इसके बाद भी इतने मुकाबलों से विराट को बाहर रखना समझ से परे हैं.

सिर्फ इतना ही नहीं पिछले साल हुए टी20 विश्व कप के बाद से रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेले हैं. ऐसे में टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में इन रोहित और विराट को फिर से मौका मिलता है या नहीं इस पर भी सवालिया निशान बना हुआ है.

वहीं फैंस इस बात का भी कयास लगा रहे है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे हैं. एक ओर जहां रोहित शर्मा 36 साल के हो चुके हैं और उनकी फिटनेस को देखते हुए अगला विश्व कप खेलने की संभावना नहीं है. वहीं दूसरी ओर दो महीने बाद विराट कोहली भी 35 साल के हो पूरे जाएंगे और ऐसे में विराट की भी अगले विश्व कप में खेलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है.

calender
21 September 2023, 06:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो