Ind vs Aus: रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट के बाद लेंगे सन्यास?, खुद सामने आकर कर दिया बड़ा ऐलान
रोहित शर्मा ने आगे कहा, ‘अभी रन नहीं आ रहे हैं, लेकिन इसकी गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद भी नहीं आएंगे. मैं कड़ी मेहनत करूंगा. पर ये फैसला कोई रिटायरमेंट का नहीं है. बाहर लैपटॉप, कलम और कागज लेकर बैठे लोग यह तय नहीं करते कि रिटायरमेंट कब आएगा और मुझे क्या फैसले लेने होंगे.’
सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया रोहित शर्मा के बिना मैदान पर उतरी है. इस दौरे पर रोहित अभी तक पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं, जिसके चलते उन्हें इस मैच से बाहर बैठना पड़ा है. हाल के दिनों में राहित शर्मा के सन्यास को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि मैनेजमेंट अब उन्हें टेस्ट टीम में नहीं रखना चाहता. ये उनके करियर की आखिरी सीरीज हो सकती है. ऐसे में रोहित शर्मा ने अब इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा खुलासा किया है.
रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा
रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन लंच के समय स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं खुद सिडनी टेस्ट से बाहर बैठा हूं. अभी बल्ला नहीं चल रहा है. मैंने चयनकर्ताओं और कोच को बताया कि मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, इसलिए मैंने हटने का फैसला किया. मैं 2 बच्चों का बाप हूं, समझदार हूं, परिपक्व हूं, पता है कब क्या करना है. टीम के आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाजों को इतना महत्वपूर्ण मैच खेलने का मौका नहीं मिलना चाहिए, इसलिए मैंने बाहर बैठने का फैसला किया है.’
रोहित शर्मा ने आगे कहा, ‘अभी रन नहीं आ रहे हैं, लेकिन इसकी गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद भी नहीं आएंगे. मैं कड़ी मेहनत करूंगा. पर ये फैसला कोई रिटायरमेंट का नहीं है. बाहर लैपटॉप, कलम और कागज लेकर बैठे लोग यह तय नहीं करते कि रिटायरमेंट कब आएगा और मुझे क्या फैसले लेने होंगे.’ इसके अलावा रोहित ने बताया कि वह लगातार कोशिश कर रहे थे कि रन बनाएं लेकिन नहीं हो रहा था, ऐसे में उन्होंने सिडनी आने के बाद मैनेजमेंट को बताया कि वह आखिरी मैच नहीं खेलेंगे.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नहीं चला बल्ला
रोहित शर्मा इस टेस्ट सीरीज में रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आ रहे थे. सीरीज के 3 मैचों में उन्होंने 3, 6, 10, 2 और 9 रन की पारियां खेली थीं. यानी भारतीय कप्तान ने 5 पारियों में 6.20 की औसत से कुल 31 रन बनाए थे. इससे पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी वह पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. पिछले 8 टेस्ट मैचों में वह एक ही अर्धशतक लगा सके हैं. जिसके चलते रोहित ने इस अहम मैच में बाहर बैठने का फैसला किया, ताकी टीम इंडिया सीरीज में बराबरी कर सके.