IND vs AUS: होल्कर स्टेडियम में बल्लेबाजों का रहेगा बोलबाला या गेंदबाजों की मिलेगी मदद, जानिए पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI
IND vs AUS: केएल राहुल के नेतृत्व में भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने मैदान में उतरेगी. 3 मुकाबलों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है.
IND vs AUS 2nd ODI, Holkar Stadium Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
केएल राहुल के नेतृत्व में भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने मैदान में उतरेगी. 3 मुकाबलों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है.
बता दें कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है. टीम ने मोहाली में (पहले मुकाबले में) बेहतरीन प्रदर्शन किया और कंगारू टीम पर 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.
अगर इंदौर में भारतीय टीम जीत करती है तो सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेगी, जबकि कंगारू टीम के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला है. ऐसे में आइए जानते हैं होल्कर क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए फायदेमंद रहने वाली है या बल्लेबाजों के लिए.
वहीं इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 6 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं. भारतीय टीम का रिकॉर्ड यहां शानदार रहा है, यहां सभी 6 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है.
टीम ने साल 2017 में कंगारू टीम को भी इस मैदान पर मात दी थी. 6 में से 2 बार भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है, जबकि 4 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल हुई है.
होल्कर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट -
होल्कर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है. वहीं अगर मौसम की बात करें तो यहां दोपहर में भी मौसम अच्छा रह सकता है, यानी अधिक गर्मी नहीं रहेगी.
शुरूआती ओवरों में बल्लेबाजों को फायदा मिल सकता है, मध्य क्रम में स्पिनर को मदद मिल सकती है. वहीं तेज गेंदबाजों के सामने यहां चुनौती रहने वाली है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम कम से कम 325-350 रन बोर्ड पर लगाना होगा, ताकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम पर दबाव बनाया जा सके.
कब और कहां देखें लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग?
बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे मुकाबले का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 चैनल पर किया जाएगा. वहीं इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर होगी.
आप जियो सिनेमा ऐप या वेबसाइट पर जाकर फ्री में मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं. यह मुकाबला रविवार 24 सितंबर को दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. वहीं टॉस आधे घंटे पहले 1:00 बजे होगा.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI -
भारतीय टीम -
शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया टीम -
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर, बल्लेबाज), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट और एडम जम्पा.