Akash Deep: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह ने तबाही मचा दी. उन्होंने आते ही 2 गेंदों पर 2 विकेट लिए बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को बिखेरकर रख दिया. आकाशदीप ने सबसे पहले ओपनर जाकिर हसन को क्लीन बोल्ड किया, फिर मोमिनुल हक का शिकार बनाया. उनकी यह दोनों गेंदें इनस्विंग थीं, जिन पर दोनों ही बैटर चारों खाने चित हो गए.
आकाशदीप टीम इंडिया के लिए पारी का 9वां ओवर डालने आए थे. उन्होंने इस ओवर में 2 विकेट ले कर बांग्लादेश को बैकफुट पर भेज दिया है. भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए हैं, जिसके जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और खबर लिखे जाने तक 5 विकेट खोकर 44 रन बनाए हैं. टीम इंडिया केलिए जसप्रीत बुमराह 2, मोहम्मद सिराज 1 और आकाशदीप 2 शिकार कर चुके हैं.
अश्विन का शतक, जडेजा ने भी दिखाया दम
अगर बात टीम इंडिया की बल्लेबाजी की करें तो भारत की शुरुआत भी ठीक नहीं हुई थी. टीम ने अपने बड़े 3 प्लेयर महज 34 रनों पर खो दिए थे. रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल 10 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए थे, हालत ये थी कि 144 रनों पर 6 विकेट खो दिए थे. इसके बाद आर अश्विन ने 8वें नंबर पर 113 जबकि आर जडेजा ने 7वें नंबर पर आकर 86 रनों की पारी खेली और टीम को 376 तक ले गए.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद. First Updated : Friday, 20 September 2024