आखिर कितने करोड़ के मालिक हैं R Ashwin, 1 साल की कमाई जानिए
R Ashwin Net Worth: आर अश्विन कभी ओपनर बल्लेबाज बनना चाहते थे, लेकिन वो स्पिनर के लीजेंड बने. हालांकि बल्लेबाजी में वो किसी से कम नहीं हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 102 रनों की पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी हैं. ये उनके करियर का छठवां शतक रहा. जिस तरह अश्विन विकेट लेते हैं और तेजी से रन बनाते हैं उसी तरह वो कमाई के मामले में काफी आगे हैं.
R Ashwin Net Worth: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई में चल रहा है. चेपॉक में चल रहे इस मुकाबले में टॉस हारने वाली टीम इंडिया पहले बैटिंग कर रही है. पहली पारी में आर अश्विन ने शतक ठोक बड़ा धमाका किया है. भारत ने 144 रनों पर 6 विकेट खो दिए थे. फिर 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आर अश्विन ने 102 रनों की नाबाद पारी खेलकर सभी को चौंका दिया. ये उनके करियर की सबसे तेज सेंचुरी भी रही. चेन्नई में जन्मे इस खिलाड़ी ने अपनी अलग पहचान स्थापित की है. आइए उनकी नेटवर्थ के बारे में जानते हैं.
आर अश्विन दाएं हाथ ऑफ स्पिन हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेट वर्थ 16 मिलियन डॉलर यानी लगभग 132 करोड़ है. तीन दिन पहले यानी 17 सितंबर को अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. अश्विन चेन्नई में जिस घर में रहते हैं उसकी कीमत करीब 9 करोड़ बताई जाती है. वो साल में करीब 10 करोड़ कमाते हैं. महीने की कमाई 50 लाख है. क्रिकेट और विज्ञापन यह दोनों ही कमाई का मुख्य जरिया हैं.
'The Chennai crowd couldn't have hoped for anything better. At 38 years old, it is uncertain if Ashwin will play another Test in front of them' ✍️ @AlMuthu
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 20, 2024
Read more: https://t.co/KllavEEqvT | #INDvBAN pic.twitter.com/Gozc8KZQHk
आईपीएल में हर साल मिलते हैं 5 करोड़, अब तक कमाए 82 करोड़
आर अश्विन आईपीएल से भी करोड़ों कमाते हैं. राजस्थान रॉयल्स उन्हें हर सीजन के लइए 5 करोड़ रुपए देती है. वो बीसीसीआई के ग्रेड ए कैटेगरी में शामिल हैं, जिससे सालाना 5 करोड़ रुपए मिलते हैं. इसमें मैच फीस शामिल नहीं है. साल 2008 में आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 12 लाख में खरीदा था. उनकी हाईएस्ट सैलरी 7.6 करोड़ रही है. जो उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मिलती थी. वो आईपीएल से 82 करोड़ कमा चुके हैं.
विज्ञापनों से मोटी कमाई
आर अश्विन कई ब्रांड्स के लिए एड करते हैं. उन्होंने मिन्त्रा, बॉम्बे शेविंग कंपनी, मन्ना फुड्स, एरिस्टोक्रेट बैग्स, ओप्पो, मूव, स्पेसमेकर्स, कोको स्टूडियो तमिल और ड्रीम11 से करार किया हुआ है. इन कंपनियों के लिए विज्ञापन के जरिए वो मोटी कमाई करते हैं.
आर अश्विन का टेस्ट करियर
अगर आर अश्विन के क्रिकेट करियर की बात करें तो वो बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में करियर का 101वां मैच खेल रहे हैं. पहले 100 टेस्ट मैचों में 516 विकेट चटकाए हैं. 36 बार 5 विकेट हॉल शामिल हैं. बल्ले से 3309 रन बनाए, जिसमें 5 शतक शामिल रहे.