IND vs BAN 1st Test: भारत को 3 बड़े झटके, रोहित-कोहली और गिल का काम खत्म, इस गेंदबाज ने लिए तीनों विकेट

IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में चल रहा है. टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है. तीन बड़े झटके लग चुके हैं.

calender

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट शुरू हो गया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को शुरुआत में ही तीन बड़े झटके लग गए हैं. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली का शिकार किया है. अब क्रीज पर ओपनर यशस्वी जायसवाल 17 जबकि ऋषभ पंत 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

1. रोहित शर्मा- कप्तान ने 19 गेंदों का सामना किया, जिसमें सिर्फ 1 रन बनाया. उन्होंने हसन महमूद ने कप्तान शांतो के हाथों कैच आउट कराया. 

2. शुभमन गिल- टीम इंडिया के प्रिंस कहे जाने वाले इस युवा स्टार का खाता तक नहीं खुला. उन्होंने 8 गेंदों का सामना किया और विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को कैच थमा बैठे.

3. विराट कोहली- जनवरी 2024 के बाद टेस्ट खेलने उतरे कोहली 6 गेंदों पर 6 रन ही बना पाए और हसन महमूद का शिकार बने.

इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका

इस मुकाबले में टीम इंडिया 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर के साथ मैदान में उतरी है. सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला है. 

भारत-बांग्लादेश के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (IND vs BAN Head to Head Record)

भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 13 टेस्ट हुए हैं. जिसमें से भारत ने 11 जीते. 2 ड्रा रहे. बांग्लादेश के खाते में एक भी जीत नहीं है. 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत- भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश- शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (डब्ल्यू), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा.

First Updated : Thursday, 19 September 2024