IND vs BAN 1st Test: चेन्नई टेस्ट में बदल गया 42 साल का इतिहास, 1982 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

IND vs BAN 1st Test: चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी और 42 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

calender

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो गया है. पहला मुकाबला चेन्नई में चल रहा है. चेपॉक में जैसे ही टॉस का सिक्का उछला तो 42 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया. बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का फैसला किया. लिहाजा 1982 के बाद पहली बार कुछ ऐसा हुआ, जो पिछले 42 सालों में नहीं हुआ था. 

दरअसल, बांग्लादेश कप्तान नजमुल हसन शांतो से पहले 42 साल बाद इस मैदान पर टॉस जीतकर गेंदबाजी करने वाले पहले कप्तान बने हैं. टेस्ट इतिहास में इस मैदान पर वो टॉस जीतकर गेंदबाजी करने वाले दूसरे कप्तान हैं. उनसे पहले 1982 में इंग्लैंड के कप्तान कीथ फ्लेचर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था. वो मैच ड्रा पर खत्म हुआ था. 

चेन्नई में यह 35वां मैच

पिछले 42 सालों में चेन्नई के इस मैदान पर 21 मैच हुए. जिसमें टॉस जीतने वाले कप्तानों ने पहले बैटिंग ली थी, लेकिन अब नजमुल हसन शांतो ने यहां बॉलिंग चुनी है.  एमए चिदंबरम या चेपॉक के इस मैदान पर यह 35वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है.

8वीं बार पहले बैटिंग कर रही टीम इंडिया

भारत सरजमीं पर टीम इंडिया को किसी टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने सिर्फ आठ बार ही बल्लेबाजी के लिए बुलाया है, इनमें से छह मैच ड्रॉ हुए हैं तो ऑस्ट्रेलिया ने अन्य दो मैच 10-10 विकेट से जीते हैं.

टॉस जीतने के बाद क्या बोले नजमुल हसन शांतो

टॉस जीतने के बाद नजमुल हसन शांतो ने कहा पिच पर नमी है तो हम इन परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहते हैं, इसलिए पहले फील्डिंग का फैसला ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि पहले सत्र में पिच ठोस है और हमारे सीम गेंदबाजों को यह मदद करेगी. 

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन)

शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (डब्ल्यू), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा

भारत (प्लेइंग इलेववन)

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज

First Updated : Thursday, 19 September 2024