IND vs BAN: भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी बांग्लादेश की टीम

Asian Games: एशियन गेम्स में आज भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है.

calender

Asian Games 2023: एशियाई खेलों में आज भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइन मुलाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में जगह बनाने उतरी है. इससे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने नेपाल और बांग्लादेश ने मलयेशिया को हराकर सेमीफानल में जगह बनाई थी. वहीं शुक्रवार को ही पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइन का दूसरा मैच खेला जाएगा.

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

भारतीय टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है. बारिश के चलते टॉस होने में देरी हुई है. टीम में बदलाव करते हुए आवेश खान की जगह ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को टीम में जगह दी गई है. वहीं, टीम इंडिया चार स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी है. शाहबाज के अलावा, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई और आर साई किशोर को भी टीम में मौका दिया गया है.

भारत को हराकर सेमीफाइन में पहुंचा भारत

टीम इंडिया ने क्वार्टर फाइनल में नेपाल को 23 रन से हराया था. 
अब ऋतुराज गायकवाड़ की टीम ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाना चाहेग और देश के नाम रजत पदक पक्का करेगी.

दोनों देशों की प्लेइंग-11

भारत: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.

बांग्लादेश: जाकर अली (विकेटकीपर), परवेज हुसैन इमोन, जाकिर हसन, सैफ हसन (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, अफीफ हुसैन, शहादत हुसैन, मृत्युंजय चौधरी, हसन मुराद, रकीबुल हसन, रिपोन मंडल. First Updated : Friday, 06 October 2023