IND vs ENG 2nd Test: पहला दिन यशस्वी के नाम, स्टंप्स तक भारत ने 6 विकेट खोकर बनाए 336 रन

IND vs ENG 2nd Test: भारत ने इंग्लिश टीम के खिलाफ पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए हैं. जायसवाल 257 गेंदों में 179 रन और आर अश्विन 10 गेंदों में 5 रन बनाकर नाबाद हैं.

IND vs ENG 2nd Test: विशाखापत्तनम में आज भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैंचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट का पहले दिन का खेल खत्म. आज का दिन भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल के नाम रहा है. जिसमें भारत ने इंग्लिश टीम के खिलाफ पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए हैं. जायसवाल 257 गेंदों में 179 रन और आर अश्विन 10 गेंदों में 5 रन बनाकर नाबाद हैं.

कैसा रहा आज का खेल?

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का करने का निर्णय लिया. हालांकि, टीम की शुरुआत खराब रही. लेकिन इसके बाद यशस्वी जयसवाल ने एकतरफा संभाले रखा. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा 14, शुभमन गिल 34, श्रेयस अय्यर 27, रजत पाटीदार 32, अक्षर पटेल 27 और केएस भरत ने 17 रनों की पारी खेली. वहीं इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर और रेहान अहमद ने 2-2 विकेट मिले. टॉम हार्टले और एंडरसन ने 1-1 विकेट हासिल किए.

पहला दिन यशस्वी के नाम

विशाखापट्टनम टेस्ट का पहला दिन भारत के ओपनर यशस्वी जयसवाल के नाम रहा. यशस्वी जयसवाल 257 गेंदों पर 179 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और 5 छक्के जड़े. बता दें कि इससे पहले भारत की पहली पारी में जयसवाल ने नाबाद 125 रनों की विस्फोटक पारी खेली.

calender
02 February 2024, 05:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो