IND vs ENG: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, 18,000 रन पूरा कर खास रिकॉर्ड किया अपने नाम

World Cup 2023: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 48वां रन बनाते ही इतिहास रच दिया है. हिटमैन ने भारत के लिए 18 हजार रन बनाने वाले छठे बल्लेबाजों के लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

calender

Rohit Sharma Record: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे विश्व कप में 18 हजार रनों का आंकड़ा छू लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ 48वां रन बनाते ही हिट मैन ने ये मुकाम हासिल किया है. जिसके बाद रोहित शर्मा का नाम भारत के लिए 18 हजार रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज के लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

गौरतलब है कि, दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए सबसे पहले यह कारनामा किया था. तेंदुलकर ने 664 मैचों में 48.52 की औसत से 34,357 रन बनाए हैं, जिसमें 100 शतक और 164 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं इसके बाद राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और विराट कोहली ने 18 हजार रनों का आंकड़ा छुआ. वहीं अब इस लिस्ट में रोहित शर्मा ने भी अपनी जगह बना ली है.

इन दिग्गजों के लिस्ट में शामिल हुए रोहित शर्मा-

रविवार को रोहित शर्मा ने 477 पारियों में 18 हजार रन बनाने का कारनामा किया है. रोहित शर्मा ने वनडे फॉर्मेट में 10470 रन बनाए हैं इसके अलावा टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में 3677 और 3853 रन बनाया है. इसके अलावा क्रिकेटर के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो रोहित शर्मा 45 शतक लगा चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 98 बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया है.

रोहित शर्मा का अबतक का इंटरनेशनल करियर-

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 257 वनडे पारियों में 31 शतक जड़े हैं इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में 3 दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा काबिज है. टेस्ट फॉर्मेट में क्रिकेटर ने 10 शतक जड़े हैं. जबकि एक दोहरा शतक भी लगाया है.

विश्व कप का मुकाबला आज इंग्लैंड और भारत के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे हैं. विश्व कप में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए हैं.

बता दें कि, भारत मौजूदा विश्व कप में अपना अजेय क्रम बरकरार रखना चाहेगा तो वहीं इंग्लैंड भी वापसी करना चाहेगा. क्योंकि सेमीफाइनल में जगह बनाने की उनकी उम्मीदें इस खेल के नतीजे पर निर्भर करेंगी. First Updated : Sunday, 29 October 2023