IND vs GER Hockey: सेमीफाइनल में जर्मनी से हारी भारतीय हॉकी टीम

IND vs GER Hockey: भारत और जर्मनी हॉकी टीम के बीच पेरिस ओलंपिक का सेमीफाइनल मैच खेला गया. . इस बीच भारतीय खिलाड़ियों को जर्मनी के हाथों करारी हार मिली है. जर्मनी ने यह मुकाबला  3-2 जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस बीच अब जर्मनी का फाइनल में सामना नीदरलैंड से होगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में स्पेन को हराया था. 

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

IND vs GER Hockey: भारत और जर्मनी हॉकी टीम के बीच पेरिस ओलंपिक का सेमीफाइनल मैच खेला गया.भारत ने इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में जर्मनी को हराकर ही कांस्य जीता था और अब उसकी नजरें फाइनल में पहुंचने पर थी. इस बीच भारतीय खिलाड़ियों को जर्मनी के हाथों करारी हार मिली है. जर्मनी ने यह मुकाबला  3-2 जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस बीच अब जर्मनी का फाइनल में सामना नीदरलैंड से होगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में स्पेन को हराया था. 

भारतीय टीम भले ही गोल्ड मेडल मुकाबले के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी, लेकिन हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम के पास कांस्य पदक जीतने का मौका रहेगा. भारत का कांस्य के लिए सामना स्पेन से होगा.

 

ऐसी रही दोनों टीम की पारी 

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के पहले क्वार्टर में 1-0 की बढ़त बनाई. भारत ने पहले क्वार्टर में सात पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए जिसमें से एक को गोल में बदला.  भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को भुनाने में कोई गलती नहीं की और भारत को यह बढ़त दिलाने में अपनी अहम भूमिका अदा की. हरमनप्रीत का यह पेरिस ओलंपिक का आठवां गोल था. 

इसके बाद जर्मनी ने दूसरे क्वार्टर में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत के खिलाफ स्कोर 1-1 से मुकाबला बराबर कर लिया. जर्मनी के लिए 18वें मिनट में गोंजालो पिलाट ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर टीम को बराबरी दिलाने का काम किया. 

इसके बाद जर्मनी को पेनल्टी स्ट्रोक मिला और उसने बिना कोई गलती किए बढ़त हासिल की. जर्मनी के लिए दूसरे क्वार्टर में क्रिस्टोफर रुएहर ने 27वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर शानदार गोल दागा और टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी. 

दूसरा क्वार्टर में जर्मनी की बढ़त 

इसके साथ ही भारत और जर्मनी के बीच सेमीफाइनल मैच का दूसरा क्वार्टर खत्म हुआ. भारत ने पहले क्वार्टर में 1-0 की बढ़त बनाई थी, लेकिन दूसरे क्वार्टर में जर्मनी ने पहले पेनल्टी कॉर्नर और फिर पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल कर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है.  पहला हॉफ समाप्त होने तक जर्मनी ने वापसी की है और भारत की कोशिश जल्द से जल्द बढ़त लेने की होगी. 

तीसरे क्वार्टर में भारत ने की 2-2से बराबरी 

इसके बाद आधे घंटे बाद भारत और जर्मनी के बीच सेमीफाइनल मैच का तीसरा क्वार्टर शुरू हुआ. जिसमे भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बराबरी हासिल कर ली है. भारत की ओर से सुखजीत सिंह ने 36वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दाग स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया है. 

चौथे क्वार्टर में जर्मनी की बढ़त 

भारत और जर्मनी के बीच सेमीफाइनल मैच का तीसरा क्वार्टर समाप्त होने के पर  15 मिनट बाद शुरू हुए चौथे क्वार्टर में जर्मनी ने चौथे क्वार्टर में बढ़त हासिल कर मैच में वापसी कर ली. जर्मनी के लिए मार्को मिल्टकाउ ने 54वें मिनट में गोल दागा और जर्मनी को भारत पर 3-2 की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली. लेकिन मैच समाप्त होने से 10 मिनट पहले जर्मनी ने तीसरा गोल दागा जिसने अंत में अंतर पैदा कर दिया. इस तरह भारत का स्वर्ण पदक जीतने का 44 वर्षों का इंतजार और बढ़ गया. 

44 साल पहले फाइनल और जीता था गोल्ड

बता दें, कि 1980 के मॉस्को ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने अपना आखिरी ओलंपिक फाइनल मुकाबला खेला था. 31 जुलाई 1980 को मास्को ओलंपिक में स्पेन को 4-3 से हराकर भारतीय हॉकी टीम ने गोल्ड मेडल जीता था. भारतीय हॉकी टीम को फाइनल मुकाबले में जानें का मौका मिला था लेकिन टीम इंडिया को जीत नहीं मिल पाई. शुरुआत में टीम इंडिया ने जिस तरह से खेल दिखाया तो वह शानदार था, लेकिन अंत में जर्मनी ने अच्छा प्रदर्शन कर पारी अपने नाम कर ली

 

calender
07 August 2024, 12:10 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो