IND Vs IRE: भारत-आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज, जानिए पिच रिपोर्ट से लेकर प्लेइंग-XI सहित सभी डिटेल्स

IND Vs IRE: पहले टी20 मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम आज दूसरा मुकाबला जीतकर टी20 सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी. वहीं आयरलैंड की निगाहें यह मुकाबला जीतकर सीरीज में बने रहने पर होंगी.

Ind vs IRE, 2nd T20 T20 Match Preview: पहले टी20 मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम आज दूसरा मुकाबला जीतकर टी20 सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी. वहीं आयरलैंड की निगाहें यह मुकाबला जीतकर सीरीज में बने रहने पर होंगी. तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेला जाएगा.

टी20 सीरीज के पहले मुकाबले से लगभग 11 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने शानदार आगाज किया था. बुमराह ने पहले ही ओवर में दो विकेट अपने नाम किए थे. इस मुकाबले में एक बार फिर बुमराह शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे. पहली बार बुमराह टी20 फॉर्मेट में टीम की कमाल संभाल रहे हैं.

ऐसे में वह आज ही सीरीज जीतने का पूरा प्रयास करेंगे. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहद शानदार प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे. हालांकि वह बिना खोले खाता ही वापस पवेलियन लौट गए थे. ऐसे में आज तिलक रन बनाकर एशिया कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगे. 

पिच रिपोर्ट -

बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला डबलिन के द विलेज मैदान पर खेला जाएगा. इस मैदान को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है और गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है. यहां कई बार 200 से ज्यादा रन बन चुके हैं. इस पिच पर एक बार फिर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. हालांकि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है. 

मैच प्रिडिक्शन -

वहीं आयरलैंड की टीम भले ही अपने घरेलू मैदान पर खेल रही है, लेकिन अब तक वह भारतीय के सामने कमजोर नजर आई है. युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम का पलड़ा आयरलैंड पर भारी है. आयरलैंड की टीम अभी तक भारतीय टीम के खिलाफ जीत हासिल करने में नाकाम रही है. इस मुकाबले में भी हमारा प्रैच प्रडिकिक्शन मीटर भारतीय टीम की जीत बता रहा है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI -

भारतीय टीम -

यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई.

आयरलैंड टीम - 

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोरकन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, ​​जोश लिटिल, और बेन व्हाइट.

calender
20 August 2023, 05:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो