IND vs IRE: तीसरे मुकाबले में 3 बदलाव के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, 29 वर्षीय इस खिलाड़ी का डेब्यू तय

IND vs IRE: टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज अहमद को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

IND vs IRE 3rd T20I, Team India Playing XI: भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार 23 अगस्त को डबलिन के द विलेज में खेला जाएगा. पहले दो मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी. हालांकि तीसरे मुकाबले में कप्तान जसप्रीत बुमराह बेंच पर बैठे कुछ खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में शामिल कर सकते हैं. 

जितेश शर्मा का डेब्यू लगभग तय -

रिपोर्ट के अनुसार टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. वह टीम में संजू सैमसन की जगह ले सकते हैं. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज अहमद को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. तेज गेंदबाजी विभाग में भी एक बदलाव देखने को मिल सकता है. प्रसिद्ध कृष्णा या अर्शदीप सिंह में से किसी को आराम देकर मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है. 

आखिरी मुकाबले में ऐसा हो सकता है गेंदबाजी विभाग -

आखिरी मुकाबले के लिए टीम में वाशिंगटन सुंदर की जगह बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. शाहबाज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले मुकेश कुमार को भी तीसरे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. हालांकि तेज गेंदबाज आवेश खान भी बेंच पर बैठे हुए हैं, अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या आवेश खान भी मौका मिलता है या नहीं.

तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI - 

यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार. 

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड -

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, शाहबाज अहमद, जितेश शर्मा और आवेश खान.

calender
22 August 2023, 11:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो