IND vs IRE: आयरलैंड ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच में खेली जा रही 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

India vs Ireland 2nd T20I: भारत और आयरलैंड के बीच में खेली जा रही तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज डबलिन के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

भारतीय टीम ने इस सीरीज के पहले मुकाबले को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 2 रनों से अपने नाम करते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर रखी है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी टीम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है.

भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस के बाद कहा कि, "हम इस मुकाबले में बिना किसी बदलाव के साथ खेलेंगे. हम पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे. आज मौसम पहले टी20 के मुकाबले काफी बेहतर है. हमारी कोशिश बड़ा स्कोर बनाने की होगी. मेरा शरीर इस समय काफी बेहतर है अभी शुरुआत में थोड़ा संभलकर रहना होगा इसके बाद धीरे-धीरे आत्मविश्वास बढ़ेगा जो अच्छी बात है."

वहीं आयरलैंड टीम के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "यह काफी बेहतर पिच नजर आ रही है और मुझे उम्मीद है कि पूरे मुकाबले के दौरान बेहतर खेलेगी. इस मैदान पर हमने बड़े स्कोर बनते हुए देखें हैं. इस मुकाबले में हम बिना किसी बदलाव के साथ खेल रहे हैं."

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI -

भारतीय टीम - 

रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई.

आयरलैंड टीम - 

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लॉरकेन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैकी मैकार्थी, क्रेग यंग, जोसुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट.

calender
20 August 2023, 07:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो