IND vs IRE Pitch Report: डबलिन में बल्लेबाजों का रहेगा बोलबाला या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, टॉस निभाएगा अहम भूमिका

IND vs IRE: भारतीय टीम इस समय पर आयरलैंड दौरे पर है, जहां पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम पर मौसम मेहरबान रहा. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम तीन मुकाबलों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है.

IND vs IRE 2nd T20I Pitch Report: भारतीय टीम इस समय पर आयरलैंड दौरे पर है, जहां पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम पर मौसम मेहरबान रहा. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम तीन मुकाबलों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है.

रविवार 20 अगस्त को सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम डबलिन में सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, तो वहीं मेजबान टीम की निगाहें दमदार प्रदर्शन कर वापसी करते हुए सीरीज में बराबरी करने पर रहेगी.

ऐसे है डबलिन की पिच -

बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला डबलिन के द विलेज मैदान पर खेला जाएगा. इस मैदान को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है और गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है. यानी डबलिन के मैदान में चौके-छक्कों की जमकर बरसात होती है. हालांकि पहले मुकाबले में भारतीय गेंदबाज आयरलैंड के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में जरूर कामयाब रहे थे.

ऐसे हैं डबलिन के द विलेज मैदान के आंकड़े -

वहीं डबलिन के इस मैदान पर अब तक 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 10 मुकाबलों में जीत लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के हाथ लगी है. वहीं 7 मुकाबलों में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. ऐसे में दूसरे टी-20 मुकाबले में भी टॉस काफी अहम भूमिका निभा सकता है. इस मैदान पर रनों का पीछा करना बेहद आसान माना जाता है, जिसकी गवाही आंकड़े खुद दे रहे हैं.

गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन -

गौरतलब हो कि पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने नई गेंद से कहर बरपाया, तो इसके बाद इंजरी से लौट रहे प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी में भी धार नजर आई. जसप्रीत बुमराह ने 24 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए, तो प्रसिद्ध कृष्णा के खाते में भी दो सफलताएं आईं. वहीं रवि बिश्नोई ने भी 23 रन खर्च करते हुए दो सफलताएं हासिल की.

यशस्वी और तिलक ने किया निराश -

बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे के सुपरस्टार रहे यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा का बल्ला पहले मुकाबले में खामोश रहा. यशस्वी जायसवाल ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन की पारी खेली, तो तिलक वर्मा गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे.

रुतुराज गायकवाड़ ने 16 गेंदों का सामना कर नाबाद 19 रन बनाए. हालांकि बारिश की वजह से भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल सका था. ऐसे में कप्तान बुमराह और टीम मैनेजमेंट दूसरे मुकाबले में भी इसी कॉम्बिनेशन पर विश्वास करते नजर आ सकते हैं.

दूसरे टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI -

यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह(कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई.

calender
19 August 2023, 08:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो