IND vs IRE: विश्व कप से पहले राहुल द्रविड़ को छुट्टी, वीवीएस लक्ष्मण देंगे आयरलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम को कोचिंग

IND vs IRE: आयरलैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के कोच पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

IND vs IRE, Indian Cricket Team: आयरलैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ टीम के साथ नहीं होंगे. इसके अलावा बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच भी आयरलैंड में भारतीय टीम के साथ नहीं होंगे. आयरलैंड दौरे पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच की जगह NCA (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) के सदस्य रहेंगे.

जबकि आयरलैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के कोच पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस दौरे की शुरुआत 18 अगस्त से होगी. इसके अलावा आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभालेंगे.

वीवीएस लक्ष्मण प्रमुख कोच की जिम्मेदारी -

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय टीम के साथ आयरलैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण प्रमुख कोच की भूमिका में नजर आएंगे. फिलहाल वीवीएस लक्ष्मण बैंगलोर स्थित NCA (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) के डायरेक्टर हैं.

लेकिन जब आयरलैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण टीम के कोच होंगे, तो वहीं सितांशु कोटक या ऋषिकेश कानिटकर NCA के डायरेक्टर होंगे. वहीं गेंदबाजी कोच के तौर पर ट्रॉय कूले या साईराज बहुतुले को चुना जा सकता है. पिछले साल भी जब भारतीय टीम आयरलैंड के दौरे पर गई थी, उस टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण थे.

आयरलैंड दौरे पर 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी भारतीय टीम -

बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा. जबकि दूसरा 20 अगस्त और तीसरा टी20 मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा.

वहीं आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे. इस दौरे पर मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव देखने के लिए मिलेगा.

calender
17 July 2023, 09:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो