IND vs IRE: जसप्रीत बुमराह की वापसी पर रवि बिश्नोई ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'इस रूप को देखने के लिए...'

IND vs IRE: भारत और आयरलैंड टी-20 सीरीज में जिसका इंतजार सभी क्रिकेट फैंस को था, आखिरकार वह बखूबी हुआ. मैदान पर करीब एक साल बाद वापसी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने बेहद शानदार स्पेल डाला.

IND vs IRE T20I Series: भारत और आयरलैंड टी-20 सीरीज में जिसका इंतजार सभी क्रिकेट फैंस को था, आखिरकार वह बखूबी हुआ. मैदान पर करीब एक साल बाद वापसी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने बेहद शानदार स्पेल डाला. भारत और आयलैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में बुमराह ने पहले ओवर में ही दो विकेट अपने नाम किए.

बुमराह की मैदान पर हुई इस जबरदस्त वापसी को लेकर खिलाड़ियों से लेकर प्रशंसकों ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. इस बीच आयरलैंड में भारतीय टीम के साथ मौजूद युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई ने बताया कि सभी लोग बुमराह को इसी रूप में देखने का इंतजार कर रहे थे.

बता दें कि मुकाबले के बाद प्रेस कांफ्रेंस में रवि बिश्नोई ने कहा कि, "वह करीब 11 महीने बाद अपना पहला मुकाबला खेल रहे थे. उनकी पहली गेंद पांव पड़ी, लेकिन अगली पांच गेंद शानदार थी. हर कोई बुमराह के इस रुप को देखने के लिए इंतजार कर रहा था. उनको लय में वापस लौटता देखकर अच्छा लगा. वह जिस तरह के गेंदबाज हैं, क्रिकेट जगत में हर कोई उन्हें गेंदबाजी करते देखना चाहता है. हर कोई बुमराह की वापसी का इंतजार कर रहा था. उन्हें गेंदबाजी करता देखकर मजा आया."

वहीं नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में टी20 सीरीज का कप्तान जसप्रीत बुमराह को नियुक्त किया गया है. बुमराह ने पहले मुकाबले में 4 ओवरों में मात्र 24 रन खर्च कर दो विकेट अपने नाम किए. इस बीच बुमराह की 16 गेंदों पर कोई रन नहीं आया. हालांकि मुकाबले में बारिश ने खलल डाल दी. जिसके बाद भारतीय टीम को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार दो रनों से विजेता घोषित किया गया.

रवि बिश्नोई ने आगे कहा कि, "हमने वास्तव में शानदार गेंदबाजी की और हमारे सलामी बल्लेबाजों ने भी अच्छी शुरुआत की. हमनें टॉस जीता और हमें इसका फायदा मिला. अगर वह टॉस जीतते तो फायदा उन्हें मिलता. ऐसी परिस्थितियों में टॉस हमेशा अहम भूमिका निभाता है, आज हम भाग्यशाली थे."

calender
19 August 2023, 06:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो