IND vs IRE: भारतीय टीम में 1 साल बाद वापसी करेगा ये धाकड़ खिलाड़ी, आयरलैंड दौरे के लिए किया जोरदार अभ्यास
IND vs IRE: चोट की वजह से लगभग एक साल तक भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर रहने के बाद तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने आयरलैंड दौरे के लिए अभ्यास करना शुरू कर दिया है.
IND vs IRE: चोट की वजह से लगभग एक साल तक भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर रहने के बाद तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने आयरलैंड दौरे के लिए अभ्यास करना शुरू कर दिया है. रविवार को केएससीए महाराजा ट्रॉफी (टी20 टूर्नामेंट) में हुबली टाइगर्स के खिलाफ मैसूर वॉरियर्स के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी की.
गौरतलब हो कि मंगलवार 15 अगस्त को प्रसिद्ध कृष्णा कप्तान जसप्रीत बुमराह समेत अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ आयरलैंड के लिए रवाना होंगे. जहां भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी है. बता दें कि भारतीय टीम 18 अगस्त, 20 अगस्त और 23 अगस्त को मलाहाइड, डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मुकाबले खेलने उतरेगी.
हालांकि प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने प्रतिभा को और निखारने के लिए आयरलैंड के लिए रवाना होने से पहले गेंदबाजी का अभ्यास करना शुरू कर दिया है. अब आयरलैंड दौरे पर प्रसिद्ध कृष्णा से सभी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. वहीं मैसूर वॉरियर्स के लिए खेलते हुए प्रसिद्ध कृष्णा ने बेहद शानदार गेंदबाजी करते हुए दो ओवर डाले और 13 रन खर्च कर एक विकेट अपने नाम किया.
बड़ी जिम्मेदारियों से निपटने के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने कर्नाटक टीम के साथी लवनिथ सिसौदिया को शून्य पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. हालांकि कृष्णा का स्पेल मैसूर वॉरियर्स को जीत दिलाने में नाकाम रहा, क्योंकि हुबली टाइगर्स ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश से प्रभावित मुकाबले में नौ विकेट से जीत दर्ज की.
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड -
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.