IND vs IRE: भारत-आयरलैंड के बीच पहले T20I में टॉप 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

India vs Ireland T20I Series: टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच में 18 अगस्त से 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होना है.

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • IND vs IRE: भारत-आयरलैंड के बीच पहले T20I में टॉप 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

India vs Ireland T20I Series: टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच में 18 अगस्त से 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होना है. वनडे वर्ल्ड कप से पहले होने वाली इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर सभी की नजरें जरूर टिकी रहने वाली हैं. अब तक आयरलैंड का भारत के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में काफी खराब देखने को मिला है. दोनों टीमों के बीच खेले गए 5 मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है. ऐसे में 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं.

जसप्रीत बुमराह

इस सीरीज की भारत के कप्तान के तौर पर वापसी कर रहें खिलाड़ी बुमराह है, जिसके कारण उन्हें टी20 विश्व कप, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और आईपीएल से चूकना पड़ा. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वह सफेद गेंद वाले क्रिकेट में एक कप्तान के रूप में खिलाड़ियों का नेतृत्व कैसे करते हैं और एशिया कप और विश्व कप के साथ सभी की निगाहें उनकी फिटनेस पर होंगी.

ऋतुराज गायकवाड़

गायकवाड़ इस सीरीज में उप-कप्तान के रूप में चयन किया गया.अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह भारत के लिए अपना आईपीएल फॉर्म जारी रखते हैं.

रिंकू सिंह 

कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ एक सफल आईपीएल सीजन के बाद, जिसमें उन्होंने 16 मैचों में चार अर्द्धशतक के साथ 59 से अधिक की औसत और 149 से ऊपर के एसआर के साथ 474 रन बनाए,  इस कारण उनके प्रदर्शन पर भी सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं.

जितेश शर्मा

विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा के पास प्रभावित करने का मौका मिला है. इस टी20 सीरीज में भी बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं या नहीं.

तिलक वर्मा

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा अब बिल्कुल विपरीत हालात में खेलने उतरने वाले हैं. तिलक स्विंग गेंदबाजी के सामने किस तरह प्रदर्शन करते हैं अब इस पर सभी की नजरें रहने वाली हैं.

calender
18 August 2023, 04:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो