IND vs NZ: 20 साल बाद new Zealand के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ team india की ने रचा इतिहास

IND vs NZ: धर्मशाला के मौदान में new Zealand के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के 21वें मुकाबले में भारत जीत के इरादे से मैदान में उतरा.

IND vs NZ: भारत और new Zealand के बीच धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत हांसिल की है. यहीं नहीं साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. 

धर्मशाला के मौदान में new Zealand के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के 21वें मुकाबले में भारत जीत के इरादे से मैदान में उतरा. बता दें कि इससे पहले भारत आखिरी बार वर्ल्ड कप 2003 में new Zealand से किसी भी आईसीसी इवेंट में जीता था. इसके बाद कई बार इस कीवी ने करोड़ों भारतीयों को निराश किया था. लेकिन कोहली के शानदार प्रदर्शन के बाद भारत ने कीवियों के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन किया..
 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो