IND vs NZ: टिम साउथी ने तोड़ा सहवाग के छक्कों का रिकॉर्ड, रोहित शर्मा देखते रह गए

Tim Southee Sixes Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कई रिकॉर्ड बने हैं. किसी ने सोचा नहीं था कि न्यूजीलैंड की टीम भारत में इतनी शानदार खेल दिखाएगी. जबकि टीम इंडिया लगातार मुश्किलों में है, न्यूजीलैंड जीत की ओर बढ़ रही है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Tim Southee Sixes Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कई रिकॉर्ड बने हैं. किसी ने सोचा नहीं था कि न्यूजीलैंड की टीम भारत में इतनी शानदार खेल दिखाएगी. जबकि टीम इंडिया लगातार मुश्किलों में है, न्यूजीलैंड जीत की ओर बढ़ रही है.

टिम साउथी, जो एक तेज गेंदबाज हैं, टेस्ट क्रिकेट में भी अच्छे बल्लेबाज साबित हो रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि वे टेस्ट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल हैं. हाल ही में, साउदी ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का सिक्स लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

बेन स्टोक्स का रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड बेन स्टोक्स के नाम है. उन्होंने 106 टेस्ट मैचों में 131 सिक्स लगाए हैं. दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम हैं, जिन्होंने 101 टेस्ट मैचों में 107 सिक्स लगाए हैं. एडम गिलक्रिस्ट ने 96 टेस्ट मैचों में 100 सिक्स लगाए हैं. इन तीनों के अलावा और किसी बल्लेबाज ने 100 से ज्यादा सिक्स नहीं लगाए हैं.

साउदी ने सहवाग को पीछे छोड़ा

टिम साउदी ने अब तक 103 टेस्ट मैच खेले हैं और उनके नाम 92 सिक्स हो गए हैं. उन्होंने बेंगलुरु में भारत के खिलाफ तीन सिक्स मारकर वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया. सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों में 91 सिक्स लगाए हैं. यानी साउदी ने एक टेस्ट कम खेलकर ही सहवाग को पीछे छोड़ दिया है.

100 सिक्स लगाने का लक्ष्य

टिम साउदी इस समय करीब 35 साल के हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वे कितने और साल क्रिकेट खेलते हैं और क्या वे 100 सिक्स लगाने वाले क्लब में शामिल हो पाते हैं. इस क्लब में अभी केवल तीन बल्लेबाज हैं. अगर साउदी ऐसा कर पाते हैं, तो वे साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस (97 सिक्स) और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (98 सिक्स) से भी आगे निकल जाएंगे.

calender
18 October 2024, 01:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो