IND vs NZ Women 3rd ODI: स्मृति मंधाना की शानदार शतकीय पारी: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर 2-1 से जीती सीरीज

IND vs NZ Women 3rd ODI: भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. इसके साथ ही टीम ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इस मैच में स्मृति मंधाना ने शानदार 100 रन बनाकर अपना 8वां वनडे शतक लगाया, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 59 नाबाद रन बनाए.

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

IND vs NZ Women 3rd ODI: भारतीय महिला टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत  न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 6 विकेट से जीत लिया.  इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इस मैच की स्टार  खिलाड़ी साबित हुईं उप-कप्तान स्मृति मंधाना, जिन्होंने 100 रन बनाकर अपने वनडे करियर का 8वां शतक लगाया. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 59 नाबाद रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  यह मैच 29 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में केवल 232 रन बनाए. उनका बल्लेबाजी प्रदर्शन कमजोर रहा, क्योंकि 88 रन तक पहुंचते-पहुंचते ही 5 विकेट गिर चुके थे. सूजी बेट्स और कप्तान सोफी डिवाइन भी जल्दी आउट हो गईं, जबकि जॉर्जिया प्लिमर ने 39 रन बनाए. 

ब्रूक हैलीडे की संघर्षपूर्ण पारी

ब्रूक हैलीडे ने न्यूजीलैंड की पारी में मोर्चा संभाला और भारतीय गेंदबाजों का अच्छी तरह सामना किया.  हालांकि, अहमदाबाद की गर्मी के कारण वह शतक पूरा नहीं कर पाईं और 86 रन (96 गेंद, 9 चौके, 3 छक्के) बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद अन्य बल्लेबाजों ने मिलकर टीम को 232 रन तक पहुंचाया.

भारतीय टीम की बेहतर फील्डिंग

पिछले मैच में खराब फील्डिंग के बाद, इस बार भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने लगभग हर कैच लपका और दो खिलाड़ियों को रन आउट भी किया. दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए, जबकि युवा स्पिनर प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट अपने नाम किए.

स्मृति मंधाना का शानदार शतक

टीम इंडिया की शुरुआत एक बार फिर अच्छी नहीं रही, लेकिन स्मृति मंधाना ने धैर्य से खेलते हुए स्थिति को संभाला. उनकी ओपनिंग जोड़ीदार शेफाली वर्मा (12) चौथे ओवर में आउट हो गईं, लेकिन स्मृति ने यस्तिका भाटिया के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 76 रन की मजबूत साझेदारी की. इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया.

कप्तान हरमनप्रीत कौर की बेहतरीन पारी

इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर आईं और स्मृति के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की. हरमनप्रीत ने तेजी से अपनी फिफ्टी बनाई, और कुछ ही देर बाद स्मृति ने 100 रन (122 गेंद, 10 चौके) बनाकर शानदार शतक जड़ दिया. यह स्मृति का वनडे करियर का 8वां शतक है, और उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो पहले मिताली राज के नाम था. स्मृति के शतक के बाद भी टीम की जीत पर कोई असर नहीं पड़ा, और भारत ने 44.2 ओवर में मैच जीत लिया.

calender
29 October 2024, 11:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो