IND vs PAK Viral Video: भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में बारिश की वजह से मुकाबला पूरा नहीं हो सका. अब यह मुकाबला रिजर्व डे के दिन सोमवार 11 सितंबर खेला जाएगा. इससे पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी देखने को मिली. हालांकि इसके बाद दोनों ओपनर आउट होकर पवेलियन लौट गए.
वहीं भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली क्रीज पर थे. इसके बाद अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. हालांकि कोलंबो में बारिश काफी देर बार रूकी. जिसके बाद ग्राउंड स्टाफ ने मैदान को खेलने लायक बनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बारिश रूकने के कुछ देर बाद बारिश फिर शुरू हो गई.
ग्राउंड स्टाफ की मेहनत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बारिश रुकने के बाद मैदान के गीले हिस्सों को सुखाने के लिए फोम और पंखों का भी इस्तेमाल किया गया. यहीं नहीं कुछ मैदान कर्मी दर्शकों की कुर्सियां पोंछते हुए भी नजर आए.
बता दें कि सोशल मीडिया पर मैदान कर्मियों की जमकर तारीफ हो रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. First Updated : Sunday, 10 September 2023