IND vs PAK: पूर्व पाक क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान, बोले- 'भारत से बेहतर है पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर'
Asia Cup 2023: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का मानना है कि जैसा भारतीय टीम का हाल में प्रदर्शन रहा है, उससे लगता है कि एशिया कप में भारतीय टीम अपने मिडिल आर्डर को लेकर परेशानी में आ सकती है.
Asia Cup 2023, IND vs PAK: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 सितंबर को आमने-सामने होंगी, उससे पहले दोनों देशों के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने बड़ा बयान दिया है और दावा किया है कि पकिस्तान क्रिकेट टीम के पास भारत से ज्यादा अच्छा मिडिल आर्डर है.
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का मानना है कि जैसा भारतीय टीम का हाल में प्रदर्शन रहा है, उससे लगता है कि एशिया कप में भारतीय टीम अपने मिडिल आर्डर को लेकर परेशानी में आ सकती है.
गौरतलब हो कि ऋषभ पंत चोट के चलते लंबे समय टीम से बाहर हैं, वहीं केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी चोट की वजह से काफी समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. राहुल एशिया कप में वापसी कर सकते हैं लेकिन ठीक होने के बाद उन्होंने कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है और अगर सीधे एशिया कप में राहुल की एंट्री होती भी है तो देखना यह होगा वह मैच के लिए कितने फिट हैं और किस लय में हैं.
एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत भारतीय टीम पकिस्तान के साथ मुकाबले से करेगी, यह मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज बासित अली इस मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं. उनका मानना है कि भारतीय टीम का मिडिल आर्डर फिलहाल सबसे बड़ी चिंता का विषय है.
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, "हमारे पास बाबर आजम, फखर जमन, इमाम और रिजवान टॉप के बल्लेबाज हैं. इफ्तिखार अहमद और सलमान अली मिडिल आर्डर में हैं और निचले क्रम में शादाब खान और मोहम्मद्द नवाज हैं. हमारे पास भारतीय टीम के मुकाबले बेहतर मिडिल आर्डर है. देखना होगा कि क्या ईशान किशन पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. कोई आईडिया नहीं है कि ईशान कैसा प्रदर्शन करेंगे. भारतीय टीम तिलक वर्मा को नंबर तीन पर खिला सकती है और विराट कोहली को नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतार सकती है."
बासित अली ने आगे कहा कि, "भारतीय टीम के पास टॉप के 3 बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली लेकिन टीम नंबर चार, पांच और नंबर छः पर समस्या में होगी. भारतीय टीम अपने टॉप 3 बल्लेबाजों पर निर्भर करेगी और अगर उन टॉप 3 बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा तो किसी भी टीम के लिए भारत को एशिया कप और विश्व कप में हराना बेहद मुश्किल कार्य होगा."