IND vs PAK, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत बनाम पाकिस्तान के महामुकाबले को लेकर काफी चर्चा चल रही है. इस महामुकाबले से पहले पूर्व भारतीय कप्तान और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने बताया है कि 2 सितंबर को कैंडी के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले भारत और पाकिस्तान मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारेगी.
बता दें कि 2 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर सौरव गांगुली ने कहा कि, "मेरे लिए पसंदीदा चुनना बहुत मुश्किल है. वे दोनों अच्छी टीमें हैं. पाकिस्तान एक अच्छी टीम है और निश्चित रूप से भारत एक बहुत अच्छी टीम है. जो टीम इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करेगी उसको जीत मिलेगी. जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड में अच्छा प्रदर्शन किया और यह बहुत अच्छी बात है. बुमराह ने टी20 से अपने करियर की शुरुआत की और अब वनडे में उन्हें 10 ओवर गेंदबाजी करनी होगी. इसलिए समय के साथ, उनकी फिटनेस बेहतर हो जाएगी."
वहीं जब युजवेंद्र चहल को एशिया कप से बाहर करने के बारे में उनसे सवाल किया गया तो पूर्व BCCI अध्यक्ष ने यह कहा कि, "आपके पास केवल तीन स्पिनर हो सकते हैं और मुझे लगता है कि उन्होंने अक्षर पटेल को चुनकर सही काम किया है क्योंकि वह बल्लेबाजी कर सकते हैं."
गौरतलब हो कि एशिया कप 2023 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले का हर क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वही इस मुकाबले के दौरान मैदान में भी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिल सकती है. अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि इस मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारेगी. First Updated : Thursday, 24 August 2023