IND Vs PAK: कोहली-राहुल के शतक के बाद कुलदीप का कहर; भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से दी मात

IND Vs PAK: भारत ने पाकिस्तान पर अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की. टीम ने वनडे एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को रिकॉर्ड 228 रन से हराया.

हाइलाइट

  • कोहली-राहुल के शतक के बाद कुलदीप का कहर
  • भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से दी मात

IND Vs PAK: टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 में पाकिस्तान को 228 रन से हराया है. इससे पहले 2008 में भारत ने पाकिस्तान को 140 रन से मीरपुर के मैदान पर हराया था. बारिश के कारण यह मैच 2 दिनों में पूरा हो सका, जिससे रविवार को मैच की शुरुआत नहीं हो सकी.

पाकिस्तान को पहले खेलने के लिए मिले 24.1 ओवरों में भारत ने 147 रन बनाए. सोमवार को मैच का रिजर्व डे था, जिसमें भारतीय टीम ने खेलते हुए 50 ओवरों में 356 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम ने जवाब में 32 ओवरों में केवल 128 रन बनाए, और इस तरह भारत ने 228 रनों की बड़ी जीत हासिल की.

इस मैच में पहले विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा. कोहली ने अपने एकदिवसीय करियर का 47वां शतक बनाया और 122 रन बनाकर नाबाद रहे.

खास बात यह है कि पहले भी टीम इंडिया ने मीरपुर में पाकिस्तान के खिलाफ 2008 में 140 रनों की जीत दर्ज की थी.

calender
12 September 2023, 02:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो