IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को दिया 267 रनों का लक्ष्य, हार्दिक और ईशान ने खेली अर्धशतकीय पारी

IND vs PAK: एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है.

IND vs PAK, Innings Highlights: एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने एक समय 66 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे. यहां से ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए पारी को संभाला.

इस मुकाबले में पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट जबकि नसीम शाह और हारिस रउफ को 3-3 सफलताएं मिली. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शुरुआती 4 ओवरों तक रोहित और गिल की जोड़ी ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 15 रनों तक पहुंचाया.

इसके बाद बारिश के कारण खेल को लगभग 20 मिनट तक रोकना पड़ा. दुबारा मुकाबला शुरू होने के साथ भारतीय टीम को 2 बड़े झटके कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में लगे. बता दें कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा को पहले अपनी एक शानदार इनस्विंग गेंद पर बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया. इसके बाद विराट कोहली को अफरीदी ने बोल्ड करते हुए 27 के स्कोर पर दूसरा झटका दिया.

इसके बाद बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर ने आते ही तेजी के साथ रन बनाने का प्रयास किया. लेकिन 14 के निजी स्कोर पर वह हारिस रउफ का शिकार बने. भारतीय टीम को 66 के स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में चौथा झटका लगने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों का दबाव साफतौर पर नजर आया.

ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने संभाली पारी -

वहीं महज 66 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम की पारी को ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने संभाला. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर जहां रन गति को तेज रखा वहीं स्कोर को जल्द ही 100 के पार पहुंचा दिया. ईशान ने वनडे में लगातार अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया. हार्दिक पांड्या ने भी पाकिस्तानी गेंदबाजों को प्रहार करते ईशान किशन का साथ दिया. दोनों बल्लेबाजों के बीच में पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी हुई. इस मुकाबले में ईशान किशन ने 82 रनों की शानदार पारी खेली.

हार्दिक के आउट होते ही सिमटी भारतीय पारी -

बता दें कि ईशान किशन के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या को रवींद्र जडेजा का साथ मिला. दोनों खिलाड़ियों के बीच छठे विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी हुई. सभी को उम्मीद थी कि हार्दिक इस मुकाबले में शतक पूरा करने में सफल होंगे, लेकिन 87 के निजी स्कोर पर शाहीन अफरीदी ने हार्दिक को अपना शिकार बनाते हुए पवेलियन की राह दिखाई.

इसके बाद रवींद्र जडेजा भी 14 रन बनाकर पवेलियन चलते बने. वहीं शार्दुल ठाकुर भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और महज 3 रन बनाकर पवेलियन चलते बने. जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के बीच में 9वें विकेट के लिए 19 रनों की साझेदारी हुई.

इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने 14 गेंदों पर 16 रनों की अहम पारी खेली. इस मुकाबले में भारतीय टीम 48.5 ओवरों में 266 रन बनाकर ढेर हो गई. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट, तो वहीं हारिस रउफ और नसीम शाह ने 3-3 सफलताएं मिली.

calender
02 September 2023, 08:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो