IND vs PAK: ईशान किशन-हार्दिक पांड्या ने 5वें विकेट के लिए की सबसे बड़ी साझेदारी, तोड़ा द्रविड़-कैफ का रिकॉर्ड

IND vs PAK: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

IND vs PAK Asia Cup 2023: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल ईशान किशन और हार्दिक पांड्या के बीच 5वें विकेट के लिए 138 रनों की शानदार साझेदारी हुई, जो एशिया कप वनडे में भारत के लिए 5वें विकेट के लिए अब तक की सबसे लंबी साझेदारी हो गई है.

इससे पहले एशिया कप में राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह के बीच 5वें विकेट के लिए सबसे लंबी साझेदारी करने का रिकॉर्ड दर्ज था. एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. इस दौरान भारतीय टीम ने महज 66 रनों पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे.

लेकिन उसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पंड्या के बीच 5वें विकेट के लिए एक लंबी और मजबूत साझेदारी देखने को मिली. ईशान किशन के 82 रन और हार्दिक के 66 रनों के साथ दोनों ने 138 रनों की शानदार साझेदारी निभाई थी, जो एशिया कप वनडे फॉर्मेट में भारत की अब तक की सबसे लंबी साझेदारी हो गई है.

एशिया कप में भारत की सबसे लंबी 5वें विकेट की साझेदारी -

बता दें कि भारत के लिए एशिया कप वनडे के इतिहास में 5वें विकेट के लिए सबसे लंबी साझेदारी साल 2004 में श्रीलंका के खिलाफ राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह के बीच हुई थी. दोनों ने मिलकर 133 रन जोड़े थे, वहीं साल 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के बीच 5वें विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी हुई थी.

उसके बाद साल 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ धोनी और रोहित के बीच 5वें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी हुई थी. लेकिन ईशान किशन और हार्दिक पांड्या की 138 रनों की शानदार साझेदारी ने सभी को पीछे छोड़ दिया है और अब तक की सबसे लंबी साझेदारी की है.

एशिया कप वनडे में 5वें विकेट या उससे नीचे के लिए सबसे बड़ी साझेदारी -

साल 2023 - बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद (पाकिस्तान) 214 रन बनाम नेपाल, मुल्तान
साल 2014 - असगर अफगान, समीउल्लाह शिनवारी (अफगानिस्तान)- 164 रन बनाम बांग्लादेश, फतुल्लाह
साल 2023 - ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (भारत) - 138 रन बनाम पाकिस्तान, पल्लेकेले
साल 2010 - शाहिद अफरीदी, उमर अकमल (पाकिस्तान)- 137 बनाम बांग्लादेश, दांबुला
साल 2004 - राहुल द्रविड़, युवराज सिंह (भारत)- 133 बनाम श्रीलंका, दांबुला

भारत-पाकिस्तान वनडे में 5वें विकेट या उससे नीचे के लिए सबसे बड़ी साझेदारी -

साल 1987 – 142 रन, इमरान खान और जावेद मियांदाद, नागपुर
साल 2023 - 138 रन, ईशान किशन और हार्दिक पंड्या, पल्लेकेले
साल 2005 - 135 रन, राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ, कानपुर
साल 2004 - 132 रन*, राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ, लाहौर
साल 2012 - 125 रन*, एमएस धोनी और रविचंद्रन अश्विन, चेन्नई

calender
02 September 2023, 09:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो