IND vs PAK: पाकिस्तान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
IND vs PAK: एशिया कप सुपर-4 का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप सुपर-4 का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरेगी. भारत ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह को टीम में मौका दिया गया है. श्रेयस अय्यर को बाहर की राह दिखाई गई है.
भारतीय कप्तान ने टॉस के बाद कहा कि, "हमारे लिए हर मुकाबला महत्वपूर्ण है. हमारा इसी बात पर पूरा ध्यान है. हमने अच्छी तैयारी की है. हमने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. श्रेयस अय्यर को बाहर किया गया है. उनकी जगह केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है."
वहीं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे. मैदान पर थोड़ी नमी है. हमें इसका इस्तेमाल करने की जरूरत है. भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा हाई इंटेंसिटी वाला होता है. हमने अच्छा खेल रहे हैं और हमारा पूरा फोकस गेम पर है. प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है."
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया पिछला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. लेकिन अब दोनों ही टीमें एक बार फिर से एक दूसरे के खिलाफ मैदान में होंगी. केएल राहुल की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. राहुल चोट के बाद कमबैक कर रहे हैं. वे चोट की वजह से लंबे समय तक टीम से बाहर रहे हैं.
Pakistan wins the toss and elects to field first in Colombo! 🌞 The pitch looks dry and promises early movement for the seamers, with spin likely to play a big role later on.
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 10, 2023
Who will come out on top in this thrilling showdown? 🇮🇳🇵🇰#AsiaCup2023 #PAKvIND pic.twitter.com/ibM3r4VWbX
भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग XI -
भारत -
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान -
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर, बल्लेबाज), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.