IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मुकाबले में फिर बारिश ने डाला खलल, अब रिजर्व डे पर सोमवार को पूरा होगा मैच
IND vs PAK: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मुकाबले में बारिश के कारण आज के दिन के खेल को आखिरकार अंपायर्स ने रद्द कर दिया है.
India vs Pakistan, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मुकाबले में बारिश के कारण आज के दिन के खेल को आखिरकार अंपायर्स ने रद्द कर दिया है. अब भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला रिजर्व-डे पर यानी सोमवार 11 सितंबर खेला जाएगा.
मुकाबले को जब बारिश के कारण रोका गया तब उस समय तक भारतीय टीम 24.1 ओवरों में 2 विकेट खोकर 147 रन बना चुकी थी. अब खेल को रिजर्व-डे में यहीं से शुरू किया जाएगा. गौरतलब हो कि भारत-पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है.
UPDATE - Play has been called off due to persistent rains 🌧️
— BCCI (@BCCI) September 10, 2023
See you tomorrow (reserve day) at 3 PM IST!
Scorecard ▶️ https://t.co/kg7Sh2t5pM #TeamIndia | #AsiaCup2023 | #INDvPAK pic.twitter.com/7thgTaGgYf
इस मुकाबले में बारिश की संभावना को देखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने रिजर्व-डे रखा था. मुकाबले में अचानक तेज बारिश शुरू होने के बाद मैदान को कवर्स से ढक दिया गया था. इसके बाद जब बारिश रुकी तो मैदान में कुछ जगहों पर पानी भर जाने के कारण वह खेलने की स्थिति में नहीं थे.
ऐसे में ग्राउंड स्टाफ लगातार उन जगहों को ठीक करने की कोशिश में जुटे हुए थे. इसके बाद फिर से बारिश शुरू होने के कारण अंपायर्स ने आज के दिन के खेल को रद्द करने के साथ मुकाबले को रिजर्व डे में कराने का फैसला लिया गया. अब यह मुकाबला सोमवार 11 सितंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे वहीं से शुरू होगा जहां पर बारिश के कारण रोका गया था.
Tomorrow, we'll pick up where we left off, and the rivalry will resume with even more intensity! 💥
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 10, 2023
Keep those tickets safe, keep that energy high, and get ready to witness history tomorrow! 🇮🇳 🇵🇰#AsiaCup2023 #PAKvsIND pic.twitter.com/M6nyRcWVBw
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय टीम को दी धमाकेदार शुरुआत -
बता दें कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 24.1 ओवरों तक हुए खेल में अपने दबदबे को बनाकर रखा हुआ है. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 121 रनों साझेदारी करते हुए टीम को धमाकेदार शुरुआत देने का काम किया.
इस मुकाबले में रोहित 56 रन तो वहीं गिल 58 रनों की पारी खेलकर पवेलियन वापस लौटे. वहीं खेल रोके जाने पर विराट कोहली 8 रन और केएल राहुल 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. पाकिस्तान की ओर से अब तक शादाब खान और शाहीन अफरीदी को 1-1 कामयाबी मिली है.