IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में खलनायक की भूमिका निभा सकती है बारिश, जानिए मौसम विभाग की भविष्वाणी
IND vs PAK: एशिया कप 2023 में फैंस सबसे अधिक 2 सितंबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब फैंस के लिए बेहद निराशाजनक खबर सामने आई है.
India Vs Pakistan Weather Report: एशिया कप 2023 में फैंस सबसे अधिक 2 सितंबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब फैंस के लिए बेहद निराशाजनक खबर सामने आई है. दरअसल बात ऐसी है कि एशिया कप के इस महामुकाबले में बारिश खलनायक बनकर सारा मजा खराब कर सकती है.
दोनों के बीच एशिया कप का यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में पल्लेकले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि इस मुकाबले में न सिर्फ बारिश बल्कि बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है. पल्लेकले श्रीलंका के कैंडी में आता है और weather.com की रिपोर्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान मुकाबले के दिन कैंडी में करीब 80 प्रतिशत बारिश की उम्मीद है.
वहीं दिन का अधिक्तम तापमान 26 डिग्री के करीब रह सकता है. इसके अलावा दिन में हवा करीब 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. वहीं आर्द्रता लगभग 80 प्रतिशत रह सकती है. बता दें कि क्रिकेट जगत में भारत और पाकिस्तान को बड़ी टक्कर माना जाता है और क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से दोनों टीमों के मैदान पर आमने-सामने आने का इंतजार करते हैं. लेकिन जब मौका आया तो बारिश सारा खेल बिगाड़ सकती है.
अब देखना दिलचस्प रहेगा कि ये महामुकाबला हो पाता है या फिर फैंस के हाथ निराशा लगती है. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम एशिया कप का आगाज करेगी, जबकि पाकिस्तान टीम पहला मुकाबला बुधवार 30 अगस्त को खेल चुके हैं. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें मौजूद है. पाकिस्तान के बाद भारतीय टीम 4 सितंबर को नेपाल के साथ मुकाबला खेलेगी.
एशिया कप के लिए भारत और पाकिस्तान का स्क्वाड -
भारतीय टीम -
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर, बल्लेबाज), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, ईशान किशन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा.
रिजर्व प्लेयर- संजू सैमसन.
पाकिस्तान टीम -
फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर, बल्लेबाज), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, अब्दुल्ला शफीक, उसामा मीर, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.
रिजर्व प्लेयर- तय्यब ताहिर.