IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया का अगले दौर में पहुंचना करीब- करीब तय हो गया है. वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान बाहर होने की कंगार में है. भारत - पाकिस्तान (IND vs PAK) का सबसे बड़ा मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क के स्टेडियम में खेला गया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया लेकिन सफन नहीं हो पाई.
जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 120 रन का टारगेट दिया लेकिन पाकिस्तान ने इस टारगेट तक नहीं पहुंच पाई. वहीं पाकिस्तान सात विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी. भारतीय टीम की जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या रहे जिन्होंने गेम पलट दिया.
टीम इंडिया की बल्लेबाजी
भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 119 रन ही बना सकी है. टीम इंडिया 19 ओवर में ऑल आउट हो गई. भारतीय खिलाड़ी 20 ओवर भी नहीं खेल पाए. पाकिस्तान को जीत के लिए 120 रनों की दरकार है.
रोहित के बाद विराट भी हुए फेल
पहली बार न्यूयॉर्क भारत और पाकिस्तान की टक्कर को लेकर बहुत उत्साह था लेकिन पिच की टेंशन ने पहले ही हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीदें कम कर दी थीं. फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों के शुरूआती 3 ओवरों के अंदर आउट होने के साथ ही बड़े स्कोर के चांस और भी कम हो गए. पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा शानदार प्रदर्शन करने वाले कोहली पहली बार सिर्फ 4 रन बनाकर दूसरे ओवर में आउट हो गए. वहीं कप्तान रोहित ने पहले ओवर में छक्का जरूर जमाया लेकिन तीसरे ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने उन्हें भी आउट कर दिया.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:-
भारतीय टीम की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तानी टीम की प्लेइंग 11:: बाबर आजम (कप्तान),अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान. First Updated : Monday, 10 June 2024