IND vs PAK: रोहित शर्मा के बाद आउट हुए विराट कोहली, शाहीन अफरीदी ने दिखाई पवेलियन की राह

IND vs PAK: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. बहरहाल, भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है.

calender

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. बहरहाल, भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली पवेलियन लौट चुके हैं. शाहीन अफरीदी ने विराट कोहली को बोल्ड आउट किया. विराट कोहली ने 7 गेंदों पर महज 4 रन बनाए. इससे पहले रोहित शर्मा 22 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो -

बता दें कि सोशल मीडिया पर विराट कोहली के आउट होने का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इससे पहले शाहीन अफरीदी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहा है भारत -

वहीं इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला पल्लेकेले में खेला जा रहा है. यह एशिया कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला है. वहीं, बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम का दूसरा मुकाबला है. पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में नेपाल को 238 रनों के बड़े अंतर से हराया था. 

भारत और पाकिस्तान के अलावा नेपाल को ग्रुप-ए में रखा गया है. जबकि श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को ग्रुप-बी में मौजूद हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद भारतीय टीम नेपाल के साथ खेलेगी. इसके बाद सुपर-4 के मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार 17 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. First Updated : Saturday, 02 September 2023