WC Final: भारतीय धुरंधरों ने खत्म किया 17 साल का सूखा, बना चैंपियन

IND vs SA T20 World Cup Final: टी20 विश्व कप फाइनल में टूर्नामेंट की दो अजेय टीमें आमने-सामने होने जा रही है. 2 जून से मैच शुरू होकर आज 29 जून को फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका किसी भी सीमित ओवरों के प्रारूप में अपना पहला पुरुष विश्व कप खिताब जीतने की कोशिश में है. भारत ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.

JBT Desk
JBT Desk

IND vs SA T20 World Cup Final: टी20 विश्व कप फाइनल में टूर्नामेंट की दो अजेय टीमें आमने-सामने होने जा रही हैं. 2 जून से टूर्नामेंट शुरू होकर आज 29 जून को फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका किसी भी सीमित ओवरों के प्रारूप में अपना पहले पुरुष विश्व कप के फाइनल में पहुँचा है

भारत ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. इस मैच के लिए भारतीय कप्तान और साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदवाल नहीं किया है.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका
भारत बनाम साउथ अफ्रीका

भारत को झटके पे झटका

 भारत ने शुरुआती 2 ओवर में अपने 2 विकेट गंवा दिए हैं. रोहित के बाद पंत भी पवेलियन लौट गए हैं. भारत ने दूसरे ओवर में अपने दोनों विकेट गंवाए. पंत खाता भी नहीं खोल पाए. दोनों विकेट केशव महाराज के खाते में गए. वहीं तीसरा विकेट की बात करे तो सूर्यकुमार यादव ने 3 रन बनाकर  पवेलियन लौटे हैं.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

पहला का प्रदर्शन

भारत की शुरूआत पारी यानी पहले ओवर की बात करें तो किंग कोहली ने पहले ओवर में तीन चौके जड़ दिए हैं. पहले ओवर में 15 रन मिले तो वहीं दूसरे ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने आते ही चौके मार दिया है. 

भारत की प्लेइंग 11

भारत की प्लेइंग 11-  रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली , ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या , रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल, कुलदीप यादव,  जसप्रीत बुमराह , अर्शदीप सिंह. 

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी.

बारबाडोस में आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच से पहले, एक क्रिकेट प्रशंसक का कहना है, "मेरी पसंदीदा टीम भारत है. इसमें दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं..."

calender
29 June 2024, 07:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो